कारोबार

शेयर बाजार हर दिन नया इतिहास बना रहा, पहली बार 77000 अंक के पार बंद हुआ सेंसेक्स

नई दिल्ली
शेयर बाजार हर दिन नया इतिहास बना रहा है। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन मंगलवार को सेंसेक्स 308 अंक या 0.40% बढ़कर 77,301.14 अंक पर बंद हुआ। यह पहली बार है जब सेंसेक्स 77000 अंक के पार बंद हुआ है। ट्रेडिंग के दौरान सेंसेक्स 77366.77 अंक के स्तर तक पहुंच गया था। यह बीएसई सेंसेक्स का नया ऑल टाइम हाई है। निफ्टी की बात करें तो 92.30 अंक बढ़कर 23,557.90 अंक पर बंद हुआ। ट्रेडिंग के दौरान निफ्टी 23,579.05 अंक के स्तर पर पहुंच गया।

किस शेयर का क्या हाल
बीएसई सेंसेक्स के 30 शेयरों की बात करें तो पावरग्रिड और विप्रो के शेयरों में 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी गई। टाइटन, आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर 1 फीसदी से ज्यादा बढ़ गए। एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, एसबीआई, जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर भी ग्रीन जोन में बंद हुए। मारुति के शेयर 2 फीसदी, टाटा स्टील के शेयर 1 फीसदी ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है।

बकरीद की छुट्टी के बाद आज शेयर मार्केट ने रिकॉर्डतोड़ शुरुआत की। सेंसेक्स आज एक और नया इतिहास रचते हुए नई ऊंचाई पर खुला। बीएसई सेंसेक्स अपना 13 जून का ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 242 अंकों की उछाल के साथ 77235 के लेवल से शुरुआत की। निफ्टी भी 105 अंकों की छलांग के साथ 23570 के लेवल पर खुला।

आज शेयर मार्केट की शुरुआत अच्छी होने की उम्मीद है। सेंसेक्स और निफ्टी 50, मंगलवार को बढ़त के साथ खुल सकते हैं। क्योंकि, आज यानी मंगलवार को एशियाई बाजारों में तेजी रही, जबकि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को बढ़ावा मिलने से टेक शेयरों में बढ़त के कारण अमेरिकी शेयर बाजार में सोमवार को रिकॉर्ड तेजी देखी गई। दूसरी ओर गिफ्ट निफ्टी शुक्रवार के बंद से लगभग 130 अंकों का प्रीमियम लेकर 23,590 के स्तर पर कारोबार कर रहा था, जो भारतीय शेयर बाजार सूचकांकों के लिए मजबूत शुरुआत का संकेत है।

बता दें शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजारों के बेंचमार्क सूचकांकों में तेजी रही, जिसमें निफ्टी 50 सत्र के दौरान रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। सेंसेक्स 181.87 अंक या 0.24 फीसद बढ़कर 76,992.77 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 66.70 अंक या 0.29 फीसद बढ़कर 23,465.60 पर बंद हुआ। ईद उल-अजहा 2024 के अवसर पर सोमवार, 17 जून को भारतीय शेयर बाजार बंद रहा।

एशियन मार्केट का हाल
जापान के निक्केई 225 में 0.84 फीसद ​​की बढ़त रही, जबकि टॉपिक्स में 0.64 फीसद की। दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 0.9 फीसद की तेजी आई। हांगकांग हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स ने बेहतर शुरुआत का संकेत दिया।

वॉल स्ट्रीट का हाल
सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजार में उछाल आया और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर उत्साह के बीच प्रौद्योगिकी शेयरों में तेजी के कारण एसएंडपी 500 और नैस्डैक ने रिकॉर्ड ऊंचाई पर समापन किया। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 188.94 अंक या 0.49 फीसद बढ़कर 38,778.10 पर बंद हुआ, जबकि एसएंडपी 500 41.63 अंक या 0.77 फीसद बढ़कर 5,473.23 पर पहुंच गया। नैस्डैक कंपोजिट 168.14 अंक या 0.95 फीसद बढ़कर 17,857.02 पर बंद हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button