
भट्टू में तीन दुकानों पर बच्चों से करवाया जा रहा था काम, टीम ने पकड़ा
फतेहाबाद: बच्चों से काम करवाने की मिल रही शिकायतों के बाद बुधवार को टीम द्वारा भट्टू के बाजारों का निरीक्षण किया गया. इस दौरान तीन दुकानों से तीन बच्चों से नाम मात्र वेतन पर काम करवाते पाया गया. पुलिस ने तीनों बच्चों को छुड़वाकर जहां उनके परिजनों के हवाले कर दिया, वहीं तीनों दुकान मालिकों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
इस बारे पुलिस को दी शिकायत में कालका जी, नई दिल्ली निवासी पुनीत शर्मा, स्टेट कोर्डिनेटर बचपन बचाओ आंदोलन ने कहा कि ऑपरेशन स्माइल के अंर्तगत उन्होंने लेबर इंस्पेक्टर कमलेश देवी जिला सिरसा व फतेहाबाद, बाल संरक्षण विभाग से सामाजिक कार्यकर्ता व आउटरीच वर्कर आशा, सविना व पुलिस टीम के साथ भट्टू के बाजार का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने 3 बच्चों को अलग-अलग दुकानों पर काम करते हुए पाया. टीम द्वारा इन बच्चों को सुरक्षित छुड़वाया गया. उन्होंने इस बारे पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने दुकान मालिकों के खिलाफ जेजे एक्ट व चाइल्ड लेबर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. इन तीनों बच्चों को उनके पारिवारिक सदस्यों के हवाले किया गया है.