
कैंप चौक फ़्लाईओवर को सुंदर बनाने के अभियान में जुटी ‘हमारा प्यार हिसार’ की टीम
हिसार: ‘हमारा प्यार हिसार’ की टीम ने रविवार को अपने अभियान के तहत कैंप चौक फ़्लाईओवर के नीचे पिछले सप्ताह के अपने पेंटिंग अभियान को आगे बढ़ाते हुए पिलरों को विभिन्न रंगों में रंग कर सुंदर रूप देने का काम शुरू किया. इन पिलरों को लोगों ने पोस्टर्स चिपका कर व विज्ञापन लिख कर बहुत गंदा किया हुआ था.
यह मार्ग रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाला एक मुख्य मार्ग है लेकिन प्रशासन व स्थानीय निवासियों की उदासीनता के चलते यहां सफ़ाई व्यवस्था ख़स्ता हालत में है. अभियान में सुशील खरींटा, डॉ. सुरेन्द्र गर्ग, प्रो. हरीश भाटिया, अदेश मलिक, कमल भाटिया, मनीष गोयल, सत्येंद्र यदुवंशी, त्रिलोक बंसल, गगन मेहता, राजेंद्र गहलोत, रीमा सरदाना, जितेन्द्र बंसल, दिनेश बंसल, डॉ. निशांत बंसल, संजय गर्ग, प्रवीण मित्तल, मूलचंद खत्री, मंजूला खत्री, हरिशंकर सिंघा, एस. श्रीनिवासन, हरदीप खुराना, विक्रम मित्तल, नीलेश सिंधु, राजेश कुंडु, स्नेह धवन, पायल सिंघा, हीना गोयल, संजय मारवाड़ी, मंदीप पूनिया, सुरेंद्र पानू, रमेश शर्मा, पूर्णिमा, कमलेश वर्मा, बलराज, पराग बंसल, लक्ष्य सिंगल, यश गोयल, इशिका बंसल, ईशा बिष्ट, पूर्वी बंसल, ध्रुव सिंगल, आयरा, मोली, अभिमन्यु पुनिया, श्रेया, दृष्टि, सुमन, दीक्षा, यज़त, सार्थक, पीयूष, अभिमन्यु, निवि, कैफी, मेघा, रिया, नयन व सैफी शामिल हुए.