हरियाणा

टीम ने पनीर व मक्खन बनाने वाली महागंगा डेयरी पर छापेमारी की

टीम एक्शन इंडिया
गन्नौर: टेहा गांव में क्राइम यूनिट गन्नौर व खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने पनीर व मक्खन बनाने वाली महागंगा डेयरी पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान टीम को मौके से 437 किलोग्राम सफेद मक्खन व 260 किलोग्राम पनीर बरामद हुआ। टीम को मौके से पामोलीन व डालडा के डिब्बे भी मिले हैं। जिससे प्रतीत हुआ की मक्खन व पनीर को बनाने में पामोलीन व डालडा का भी प्रयोग किया जाता है।

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने मक्खन व पनीर के अलग-अलग सैंपल लेकर जांच के लिए चंडीगढ़ लैब में भेज दिए। लैब की रिपोर्ट आने पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। प्राप्त जानकारी अनुसार क्राइम यूनिट गन्नौर की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि टेहा गांव में महागंगा डेयरी पर गलत तरीके से मक्खन व पनीर तैयार किया जाता है। इस पर क्राइम यूनिट की टीम ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन को इसकी सूचना दी।

सूचना पर जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा. बिरेंद्र कुमार व उनकी टीम ने क्राइम यूनिट गन्नौर के उप निरीक्षक चांद सिंह, सहायक उप निरीक्षक प्रदीप, होमगार्ड गुलाब के साथ महागंगा डेयरी पर छापा मारा। इस दौरान टीम को 1, 5 व 10 किलोग्राम की पैकिंग में कुल 437 किलोग्राम सफेद मक्खन व 260 किलोग्राम पनीर बरामद हुआ।

टीम को मौके से पामोलीन व डालडा के डिब्बे भी मिले। इस बारे में जब टीम ने डेयरी संचालक धर्मदास से पूछा गया तो वह स्पष्ट जवाब नहीं दे सका। डेयरी संचालक के पास जरूरी कागजात भी नहीं मिले। जिसके बाद टीम ने पनीर व मक्खन के सैंपल लिए और उन्हें जांच के लिए चंडीगढ़ लैब में भेज दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button