तीन दिन तक चली तीसरी दिव्यांग क्रिकेट लीग
टीम एक्शन इंडिया
सोनीपत: खेल ही है जो हमे स्वस्थ रखता है, आत्मरक्षा का विश्वास पैदा करता है, खेल को कैरियर के रूप में चुना जाये तो युवाओं का भविष्य भी बनाता है। कामयाबी तभी मिलेगी जब हम अनुशासन, होंस्ले और हार न मानने के मन से खेल का प्रशिक्षण लेंगे।
उक्त विचार मुख्यमंत्री के पूर्व मिडिया सलाहकार राजीव जैन ने दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर सोनीपत में मामचंद क्रिकेट ग्राउंड में नेशनल दिव्यांग प्रीमियर क्रिकेट लीग आल इंडिया क्रिकेट एसोसिएशन फॉर फिजिकली चैलेंज्ड के सहयोग से डिफरेंटली अबलेड क्रिकेट एसोसिएशन आॅफ हरियाणा के सभी उपस्थित प्रतिभागी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहे । तीन दिन तक चली प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में मुंबई की टीम दिल्ली को हराकर दिव्यांग क्रिकेट लीग चैंपियन बनी ।
प्रतियोगिता के आयोजक दिनेश सैन ने बताया कि प्रतियोगिता में हरियाणा हरिकेन्स, बंगलुरु वारियर्स, दिल्ली डायनामौज एवं कलकत्ता टाईगर्स की टीमों ने भाग लिया। तीन साल पहले भी मुंबई ही विजेता बना था। फाइनल में मुंबई ने 10 ओवर्स में 85 रन बनाये इसके जवाब में दिल्ली की टीम केवल 73 रन ही बना सकीय। मुंबई टीम के सुगनेश ने 28 गेंद में 37 रन बनाये। जबकि दिल्ली के राजेश एवं हनीफ दो विकेट लेकर सफल गेंदबाज रहे।
राजीव जैन द्वारा प्रतियोगिता के समापन पर विजेता खिलाडियों को ट्रॉफी वितरित की गई । इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता गुलशन विरमानी, दिनेश एवं प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाडी, कोचेस एवं प्रतियोगिता के आयोजक उपस्थित रहे।