प्रदेश में 31 अगस्त तक सड़कों के सुदृढ़ीकरण के कार्य को किया जाए पूरा : नायब सैनी
टीम एक्शन इंडिया
राजकुमार प्रिंस
करनाल। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश की सभी सडकों का 31 अगस्त तक सुदृढ़ीकरण का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इसके लिए सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही टैंडर प्रक्रिया की अवधि को भी सात दिन करने के आदेश दिए हैं। इस निर्धारित समयावधि के बाद प्रदेश की एक भी सडक खस्ताहाल में नजर नहीं आएगी। नायब सिंह सैनी सोमवार को देर सायं करनाल लघु सचिवालय में अधिकारियों को एक बैठक को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने पर अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि अब आगामी चुनावों से पहले लंबित विकास कार्यों और योजनाओं को शीघ्र अति शीघ्र पूरा किया जाएगा। इसके साथ ही अधिकारी अपने-अपने कार्यालयों के साथ-साथ समाधान शिविरों में लोगों की समस्याओं और छोटे-छोटे कार्यों को पूरा करना सुनिश्चित करें। इसके लिए सभी अधिकारियों को प्रत्येक व्यक्ति को पूरा सम्मान देना है, उनकी समस्या को सुनना है और समाधान करना सुनिश्चित करें।
इस मामले को अधिकारी पूरी गंभीरता के साथ लेंगे अगर किसी भी स्तर पर लापरवाही नजर आई तो सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सीएम आवास पर वे स्वयं रोजाना 1500 से ज्यादा लोगों की समस्याएं उनके बीच जाकर सुनते हैं और पूरा मान-सम्मान देकर उनकी समस्याओं को सुना जा रहा है।