कोरोना की नई लहर से दुनिया चिंतित
वाशिंगटन। दुनियाभर में कोरोना के नए आंकडों ने एक बार फिर दहशत भरा माहौल बना दिया हैंं, चीन में बढ़ते कोरोना संक्रमण ने दुनिया को चिंता में डाल दिया है। उधर, अमेरिका समेत कई देशों ने संक्रमण की संभावित नई लहर की आशंका को देखते हुए युद्ध स्तर पर तैयारी शुरू कर दी हैं। गुरुवार को दुनिया भर में कोरोना के 5.37 लाख केस सामने आए । साथ ही 1396 लोगों की जान गई ।
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी जे ब्लिंकन ने क है चीन सहित सभी देशों के लिए यह भी महत्वपूर्ण है कि वे अपने लोगों का टीकाकरण करें। परीक्षण और उपचार उपलब्ध कराएं। दुनिया के साथ जानकारी साझा करें कि वे क्या अनुभव कर रहे हैं। ब्लिंकन ने कहा है कि चीन में कैसी स्थिति है, इसके आंकड़े दुनिया के साथ साझा करने चाहिए। अमेरिका में गुरुवार को 50 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। वही देशवासियों को सक्रंमण से बचाने के लिए भारत सरकार ने भी एक बार फिर कोरोना गाइडलाइन की सख्तियों की ओर रूख बदल लिया हैं।