बड़ी गांव में विकसित हो रही कालोनी पर फिर चला पीला पंजा
टीम एक्शन इंडिया
गन्नौर: जिला नगर योजनाकार विभाग द्वारा शुक्रवार को बड़ी गांव में काली माता मंदिर के पास विकसित की जा रही अवैध कालोनी में भरी प्लाटों की नींव व निर्माणधीन सर्विस स्टेशन को जेसीबी की मदद से गिरा दिया। कार्रवाई के दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट एटीपी मनदीप के नेतृत्व में विभाग के जेई सुमित कुमार, इंफोर्समेंट एएसआई संदीप कुमार व पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे।
कार्रवाई के दौरान 15 डीपीसी, 2 बाउंडरी वाल व निर्माणधिन सर्विस स्टेशन को ध्वस्त किया गया। बड़ी गांव में विकसित हो रही इस कालोनी पर दूसरी बार यह तोड़-फोड़ की कार्रवाई की गई है। इससे पहले भी विभाग द्वारा कालोनाइजरों के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया था।
इसके साथ ही तहसील में इस जमीन पर होने वाली प्लाटों की रजिस्ट्री पर रोक लगवा रखी है। इसके बावजूद भी कालोनाइजरों द्वारा बार-बार कालोनी को विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है।
जिसके चलते विभाग ने फिर से तोड़ फोड़ की कार्रवाई की। जिला नगर योजनाकार अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि यदि कालोनी में फिर से निर्माण कार्य किया गया तो उसे विभाग फिर से तुड़वा देगा।