मतदान को लेकर महिलाओं से लेकर बुजुर्गों में काफी उत्साह
खेमचंद शास्त्री
मण्डी: सवा दो महीने के लंबे इंतजार के बाद आज हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव व विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है। आज लोकतंत्र के गौरव का दिन है। मतदान को लेकर युवाओं, महिलाओं से लेकर बुजुर्गों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। मंडी जिला की।बात करें तो लोग मतदान के लिए सुबह 7 से पहले ही लाइनों में लग गए थे। प्रदेश में 57 लाख मतदाता आज 2024 के इस दंगल में अपने सभी चार लोकसभा सीटों पर चुनाव और 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए अपने वोट की ताकत दिखाएंगे।
मतदान को लेकर युवाओं में काफी उत्साह देखा गया। पहली बार मतदान करने वाले युवाओं की माने तो वह आज खुशी महसूस कर रहे हैं कि लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा ले रहे हैं । मंडी लोकसभा चुनाव में देशभर में चर्चित मंडी सीट के चुनावी रण में उतरे 10 प्रत्याशियों के सियासी भाग्य का फैसला संसदीय क्षेत्र के 13,77,173 मतदाता करेंगे। छह जिलों में फैले मंडी संसदीय क्षेत्र में 6,85,832 पुरुष मतदाता हैं, जबकि महिला वोटरों की संख्या 6,78,225 है। यानी संसदीय क्षेत्र में महिलाओं के मुकाबले 7607 पुरुष मतदाता ज्यादा है।
पूरे संसदीय क्षेत्र में तीन थर्ड जेंडर मतदाता भी हैं। दिव्यांग, बुजुर्ग और जरूरी सेवाओं में लगे 11,135 मतदाताओं ने मत पत्र से मतदान कर दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर सिराज विधान सभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत मुरगाह स्थित औहन में बूथ नंबर 44 पर सपरिवार सहित मतदान किया।
मंडी लोकसभा सीट से भाजपा की उम्मीदवार कंगना रनौत ने सरकाघाट के बूथ 78 भांबला में मताधिकार का प्रयोग किया। कंगना ने लोगों से लोकतंत्र के त्योहार में भाग लेने और अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील भी की अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी मंडी संसदीय सीट को बड़े मार्जिन से जीतेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पूरे देश में लहर चल रही है तथा अब जो योग साधना में बैठे हैं और उन पर जो इंडी गठबंधन के लोग अभद्र टिप्पणियां कर रहे हैं इसका खामियाजा उन्हें भूगतना पड़ेगा।
नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री की शपथ लेंगे और भाजपा का नारा जो 400 पार था वह पूरा होगा।
कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार विक्रमदित्य सिंह ने कहा कि वह विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे हैं तथा देश कांग्रेस को भरपूर समर्थन कर रहा है। विकास की बयार पर ही वह चुनाव लड़े हैं और मंडी संसदीय क्षेत्र में सफलता मिलेगी।
सरकीधार मतदान केंद्र में ईवीएम हांफी, 1 घंटे तक बाधित रही मतदान प्रक्रिया