बच्चों को तकनीकी के साथ साथ अनुसंधान के लिए प्रेरित करने वाली शिक्षा देने की आवश्यकता: नितिन गडकरी
- स्कूल में बच्चों को सड़क सुरक्षा के बारे में बताना बहूत जरूरी: परिवहन केंदीय मंत्री गडकरी
- दिल्ली में शिक्षा रत्न अवार्ड समारोह का आयोजन
एडुकेटर्स क्लब के द्वारा शिक्षा रत्न अवार्ड समारोह का आयोजन इंडिया हैबिटेट सेंटर, दिल्ली में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर सड़क व परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी जी उपस्थित रहे। फरीदाबाद, पलवल, पानीपत, सोनीपत व आस पास के कई जिलों से लगभग 150 स्कूलों के प्रिंसिपल व स्कूल मालिकों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। भारत शिक्षा रत्न अवार्ड इन सभी स्कूल प्रिंसिपलों को शिक्षा के छेत्र में बेहतरीन योगदान देने के लिए दिया गया।
प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित श्री नितिन गडकरी जी ने कहा कि स्कूलों में देश के भविष्य का निर्माण होता है तो सभी स्कूल मुखियाओं को स्कूलों में ऐसी शिक्षा देनी चाहिए जो बच्चों को आने वाले कल के लिये तैयार करे। साथ ही उनको अच्छे संस्कार भी देने चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि हम अपने देश को विकसित राष्ट्र बनाना चाहते हैं तो हमें अपने बच्चों को तकनीकी के साथ साथ अनुसंधान के लिए प्रेरित करने वाली शिक्षा देनी होंगी। हमारे देश में सबसे ज्यादा सड़क दुर्धटना होती है। इसलिए स्कूल में बच्चों को सड़क सुरक्षा के बारे में बताना बहूत जरूरी है।
एडुकेटर्स क्लब के प्रधान श्री रमेश डगर जी ने बताया कि एडुकेटर्स क्लब गुणवत्ता परक शिक्षा को बढाने का काम करता है। और शिक्षा के छेत्र में आ रहे बदलावो को अपनाने के लिए प्रिंसिपलो एवम टीचरों को ट्रेन करने का काम करता है। यदि आस पास के किसी सरकारी स्कूल में किसी सुविधा की कोई कमी होती है, जैसे पानी, टॉइलेट आदि तो क्लब निःषुल्क सहायता प्रदान करता है।
शिक्षा रत्न से सम्मानित किये गये प्रधानाचार्यों ने शिक्षकों के समांन की इस पहल की प्रशंसा की.. पलवल जिले के ग्राम Bhiduki के NVN स्कूल की प्रधानाचार्य कुसुम Chaudhry ने शिक्षा के क्षेत्र में आ रहे सकारात्मक बदलावों को बहुत महत्वपूर्ण बताया कि इससे हमारी युवा पीढ़ी नए अनुसन्धान और क्रियात्मक सोच की और अग्रसर होगी.. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत शिक्षा पद्धति में जो बदलाव किए गए हैं उनके बेहतरीन परिणाम आने वाले वर्षों में मिलेंगे..।