कारोबार

आज दिख रही बहार, बाजार खुलते ही Sensex ने लगाई 600 अंक की छलांग

मुंबई

शेयर बाजार (Stock Market) में मंगलवार को लोकसभा इलेक्शन के नतीजों वाले दिन (Election Result Day) बड़ा भूचाल आया था. इस बीच बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 6000 अंकों से ज्यादा का गोता लगा गया था. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी50 (Nifty 50) 1900 अंक तक फिसल गया था. हालांकि, मार्केट बंद होते-होते करीब 2000 अंकों की रिकवरी देखने को मिली थी. आज बाजार बढ़त के साथ खुला और सेंसेक्स-निफ्टी दोनों इंडेक्स ने हरे निशान पर कारोबार शुरू किया. वहीं सुबह 9.15 बजे पर मार्केट ओपन होने पर Sensex 672.84 अंक या 0.93 फीसदी की उछाल के साथ 72,751 के स्तर पर ओपन हुआ, जबकि Nifty 170.20 अंक चढ़कर खुला.

मंगलवार को ऐसी रही थी बाजार की चाल
इस डर का कारण जानने से पहले शेयर मार्केट (Share Market) में कल हुए कारोबार की बात कर लेते हैं. तो बता दें कि मंगलवार सुबह 9.15 बजे पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 1700 अंक, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 400 अंक फिसलकर खुला था.  फिर जैसे-जैसे चुनाव के नतीजे (Election Results) आने शुरू हुए, बाजार बिखरता चला गया. दोपहर के 12 बजे के आस-पास सेंसेक्स 6094 अंक तक टूट गया था और निफ्टी भी 1900 अंक तक फिसल गया था.

हालांकि, मार्केट क्लोज होने तक इसमें रिकवरी देखने को मिली और सेंसेक्स में 4389.73 अंक या 5.74 फीसदी गिरकर 72,079.05 पर बंद हुआ और निफ्टी में 1379.40 या 5.93 फीसदी टूटकर 21,884.50 के लेवल पर क्लोज हुआ था. शेयर बाजार में आई इस सुनामी में Stock Market Investors के 31 लाख करोड़ रुपये डूब गए.

इन शेयरों में आया उछाल
शेयर बाजार (Share Market) में कारोबार शुरू होने पर बीएसई के 30 शेयरों में से 20 शेयरों में तेजी, जबकि 10 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे. लार्जकैप कैटेगरी में सबसे ज्यादा उछाल Hindustan Uniliver Share या HUL Share में आई और ये 4.20 फीसदी उछलकर 2600.95 रुपये पर पहुंच गया. इसके अलावा  Britannia Share 3.16 फीसदी, Nestle India 2.93 फीसदी, Tata Consumer 2 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहे थे.  

वहीं बात करें गिरावट वाले शेयरों की तो LT Share 5%, PowerGrid Share 3.40%, SBI Share 3.16%, NTPC 2.49%, Bharti Airtel 1.21% की गिरावट में कारोबार कर रहे थे. वहीं बात करें गिरावट वाले शेयरों की तो LT Share 5%, PowerGrid Share 3.40%, SBI Share 3.16%, NTPC 2.49%, Bharti Airtel 1.21% की गिरावट में कारोबार कर रहे थे. स्मालकैप शेयरों में Radico, ACE, Signature के शेयरों में तेजी देखने को मिली.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
slot gacor toto 4d slot toto slot gacor thailand slot777 slot tergacor https://mataerdigital.com/ istanapetir slot gacor cupangjp situs maxwin ayamjp gampang menang slot online slot gacor 777 tikusjp situs terbaru slot istanapetir situs terbaru slot istanapetir situs terbaru slot
lemonadestand.online monitordepok.com portal.pramukamaros.or.id elibrary.poltektranssdp-palembang.ac.id cutihos.wikaikon.co.id pmb.umpar.ac.id industri.cvbagus.co.id ppdb.smpn1mantup.sch.id taqwastory.sma1bukitkemuning.sch.id media.iainmadura.ac.id omedia.universitasbumigora.ac.id pik.omedia.universitasbumigora.ac.id https://threadsofhopetextiles.org/bekleng/indexing/ metro.jrs.or.id sim.kotaprabumulih.go.id web.sip.pn-kotaagung.go.id