दिल्ली
सड़को पर रहता है अंधेरा, असामाजिक तत्वों के हौसले बुंलद: सत्यपाल शर्मा
टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: जागरूक उपभोक्ता मंच के महामंत्री सत्यपाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि शालीमार बाग के केला गोदाम रोड़ पर पिछले लगभग 10 दिनों से अंधेरा छाया हुआ है। इतना ही नहीं कुछ लाईट तो दिन में भी जलती रहती है।
लाईट खराब होने की शिकायत क्षेत्र के अभियन्ता (विद्युत) तथा टाटा पावर में की गई परन्तु 10 दिन बीत जाने पर भी स्थिति जस की तस पड़ी हुई है।
श्री शर्मा ने बताया कि रोड़ पर अंधेरा होने से रात में असामाजिक तत्वों द्वारा चोरी की आंशका बनी हुई है। दिल्ली सरकार का लोक निर्माण विभाग पंगु बनकर रह गया है। श्री शर्मा ने बताया कि जनता आखिर किस से करें गुहार, जब कोई नहीं है सुनवाई। उन्होंने दिल्ली सरकार के पीडब्ल्यूडी के मंत्री से मांग की है कि अविलम्ब ही लाईटे ठीक करवाई जाये।