
‘ग्रामीण क्षेत्र में टैलेंट की कोई कमी नहीं’
टीम एक्शन इंडिया/ शिमला/ चमन शर्मा
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकंव्द्घर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में टैलेंट की कोई कमी नहीं है और इस टैलेंट को उभारने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। शिक्षा मंत्री आज एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम गंव्द्घम्मा कोटखाई में शिमला जिला की तहसीलवार अंडर-18 क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मंव्द्घख्यातिथि लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने दिवंगत संजीव ठाकंव्द्घर और दिवंगत अमित ठाकंव्द्घर को श्रद्धासंव्द्घमन अर्पित करते हंव्द्घए कहा कि इन दोनों की याद में इस क्रिकेट टूनार्मेंट का आयोजन किया जा रहा है। देश या प्रदेश की बात करें तो क्रिकेट मंव्द्घख्य खेल है और इसे बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को जो संव्द्घविधा मिली और खेलने का मौका मिला है उसके लिए उन्होंने शिमला डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन को बधाई दी। उन्होंने कोटखाई-जंव्द्घब्बल की दोनों टीम को बधाई देते हंव्द्घए कहा कि सबसे महत्वपूर्ण खेलना होता है और हार जीत तो अलग पहलू है। उन्होंने आशा व्यक्त करते हंव्द्घए कहा कि दोनों टीम इस टूनार्मेंट में अच्छी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी।
उन्होंने कहा कि शिमला हमारी राजधानी है और वहां बेहतर संव्द्घविधाएं उपलब्ध हैं फिर भी पिछले कल हंव्द्घए मैच में कोटखाई की टीम ने शिमला की टीम को मात दी जिससे यह पता चलता है कि ग्रामीण क्षेत्र में भी टैलेंट की कोई कमी नहीं है जिसके बहंव्द्घत से उदाहरण हमारे सामने हैं जिन्होंने अपनी प्रतिभा का परचम राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले आयोजनों में लहराया है। उन्होंने शिमला डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन को लोकल टैलेंट को उभारने के लिए बधाई दी और ग्रामीण स्तर पर क्रिकेट खेल में टैलेंट को उभारने और निखारने के लिए किये जा रहे प्रयासों के लिए धन्यवाद किया। अध्यक्ष शिमला डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन एवं निदेशक हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन संव्द्घरेंदर ठाकंव्द्घर ने शिक्षा मंत्री का क्रिकेट टूनार्मेंट में पधारने के लिए धन्यवाद किया और उन्हें अवगत करवाया कि क्रिकेट खेल में क्षेत्र के टैलेंट को उभारने के लिए जल्द ही तेज गेंदबाजों के लिए कैंप का आयोजन किया जायेगा।
कलबोग में कोटेश्वर महादेव के शांद महायज्ञ में हंव्द्घए शामिल इसके पश्चात शिक्षा मंत्री ग्राम पंचायत कलबोग में कोटेश्वर महादेव के सत्कार में आयोजित शांद महायज्ञ में शामिल हंव्द्घए और कोटेश्वर महादेव का आशीर्वाद प्राप्त किया तथा प्रदेश और क्षेत्र की जनता की संव्द्घख समृद्धि की कामना की। यह यज्ञ 5 दिसंबर 2023 तक चलेगा और इसमें लगभग 35000 लोगों के भाग लेने की संभावना है। यह क्षेत्र रियासतकालीन कंव्द्घमारसैन रियासत का हिस्सा है। यहां के मंव्द्घख्य आराध्य देवता कोटेश्वर महादेव के सम्मान में यह महायज्ञ किया जा रहा है। स्थानीय बंव्द्घजंव्द्घर्गों के अनंव्द्घसार यह यज्ञ अब से पहले 1921 में आयोजित किया गया था। इस यज्ञ में इसके मंव्द्घख्य आयोजक पालिवासी ठौड़ रजटाडी एवं राजटा खूंद के अतिरिक्त डोगराए गोलों एवं काल्टा खूंद भी हिस्सा लेंगे।