
नोएडा में वाहनों की बिक्री में आया उछाल
टीम एक्शन इंडिया/नोएडा
कोरोना महामारी का असर कम होने के बाद जिले में वाहनों की खरीदारों में बूम देखने को मिला है। इसमें लोगों ने वाहनों की जमकर खरीदारी की है। वाहनों की खरीदारी में तेजी पूरे वर्ष बाजार में बरकरार रही। परिवहन विभाग के आकड़े बताते हैं कि जिले में वर्ष 2022-23 के वित्त वर्ष में वाहनों के पंजीकरण की संख्या एक लाख से अधिक हुई। पिछले वर्ष की तुलना में वाहनों के पंजीकरण में 52 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है। इसमें 2022-23 में एक लाख 17 हजार 576 वाहन पंजीकृत हुए। इसमें से 42, 225 चार पहिया व 63843 दो पहिया वाहन व 11 हजार 508 की संख्या में आटो, ई- रिक्शा व अर्थ मूवर सहित अन्य प्रकार के वाहनों का पंजीकरण हुआ है। ऐस होंडा सेल्स के जीएम सेल्स आशीष बताते हैं कि पहले से बुकिंग कराई गई गाडियों की डिलीवरी पिछले क्वार्टर में तेजी से हुई। मैन्यूफैक्चर की तरफ से गाड़ियों का उत्पादन तेजी से किया गया। सेमी कंडक्टर चिप की उपलब्धता भी अधिक हुई है। इसके साथ ही अप्रैल से बीएस छह के फेज दो की शुरूआत अप्रैल से शुरू हो गई , इससे गाड़ियां महंगी हुई। मार्च तक वाहनों की अधिक डिलीवरी हुई है। इससे आटोमोबाइल सेक्टर में तेजी देखने को मिली है। हालांकि अभी भी गाड़ियों का बैकलाग बना हुआ है। इससे वाहनों की डिलीवरी भी नहीं हो रही।
विभिन्न कंपनियों के आटो मोबाइल विशेषज्ञ बता रहे हैं कि मांग अधिक है। इसके कारण गाड़ियों की अधिक वेटिंग भी बनी हुई है। सेमीकंडक्टर चिप की उपलब्धता होने के बाद भी आर्डर लगातार अधिक मिल रहे। इसके कारण चार पहिया वाहनों में एक महीने से लेकर डेढ़ वर्ष तक की वेटिंग बनी हुई है। वहीं, युवाओं को सुविधायुक्त गाड़ियां पसंद आ रही। विशेषज्ञों का दावा है कि आटोमोबाइल के बाजार में और अधिक बेहतर होने की उम्मीद है। चार पहिया में सबसे अधिक गाड़ियां एसयूवी सेगमेंट की बिकी व बुकिंग हैं। इसके साथ ही दो पहिया में सबसे अधिक सामान्य बाइक की बिक्री हुई ।