राष्ट्रीय

दिसंबर में नहीं पड़ेगी कड़ाके की ठंड! IMD ने बताया मौसम का हाल, जानें क्या दी जानकारी

नई दिल्ली

 दिसंबर महीने की शुरुआत हो गई है और सर्दियों के मौसम को पसंद करने वाले लोगों के बीच ठंड का इंतजार भी शुरू हो गया है. अगर आप भी दिसंबर के महीने में कड़ाके की ठंड का इंतजार कर रहे हैं तो आपको बता दें, मौसम विभाग के मुताबिक इस साल दिसंबर के महीने में बहुत ज्यादा ठंड का एहसास आपको नहीं होगा. मौसम विभाग ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिसंबर के मौसम पर जानकारी दी.

दिसंबर में कैसा रहेगा तापमान
शुक्रवार को हुई इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौसम विभाग ने बताया कि देश के अधिकांश हिस्सों में दिसंबर में न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर रहने की संभावना है. आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने यह भी कहा कि आगामी सर्दियों के मौसम (दिसंबर से फरवरी 2024) के दौरान देश के उत्तर, उत्तर-पश्चिम, मध्य, पूर्व और पूर्वोत्तर हिस्सों में शीतलहर की घटनाएं सामान्य से नीचे रहेंगी.

वहीं, अधिकतम तापमान पर बात करते हुए IMD निदेशक ने बताया कि मध्य और उत्तर भारत के कुछ क्षेत्रों को छोड़कर देश के अधिकांश हिस्सों में दिसंबर में अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर रहने की संभावना है. उन्होंने कहा कि अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान भी सामान्य से ऊपर रहने के आसार हैं.

बारिश को लेकर ये है अपडेट
मौसम विभाग की मानें तो दिसंबर के महीने में देशभर में बारिश की गतिविधियां सामान्य से अधिक रहेंगी. IMD की मानें तो दिसंबर 2023 के दौरान पूरे देश में मासिक वर्षा सामान्य से अधिक (दीर्घकालिक औसत का ≥121 प्रतिशत) होने की संभावना है. वहीं, उत्तर-पश्चिम के अधिकांश हिस्सों, मध्य और पूर्व के निकटवर्ती क्षेत्रों समेत सुदूर दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में सामान्य से अधिक वर्षा होने की संभावना है. वहीं, पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों, उत्तरी प्रायद्वीपीय भारत और मध्य भारत के आसपास के इलाकों में सामान्य से कम बारिश होने की संभावना है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button