सेहत और स्वास्थ्य

2023 में Glowing Skin के लिए इन 4 देसी नुस्खों का रहा बोलबाला

उम्र बढ़ने से सिर्फ शरीर के अंग ही कमजोर नहीं होने लगते हैं बल्कि त्वचा पर भी उसका असर नजर आने लगता है। ऐसे में अपनी त्वचा की सेहत को बनाए रखने और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए इस साल लोगों ने गूगल पर जमकर इन कुछ घरेलू नुस्खों को सर्च किया। दरअसल, सूरज की हानिकारक किरणें, धूल-गंदगी, अनहेल्दी लाइफ स्टाइल की वजह से लोगों की स्किन बेजान और डल हो जाती है। जिस वजह से स्किन पर झुर्रियां, त्वचा पर लकीरें, झाइयां, नजर आने लगती है। इन झुर्रियों, लकीरों और झाइयों से छुटकारा पाने के लिए इस साल महिलाओं ने इन  4 देसी नुस्खों को जमकर आजमाया है। चलिए हम आपको बताते हैं कौन से हैं वे देसी नुस्खें।

इन स्किन केयर रूटीन का रहा बोलबाला
आइस वाटर फेशियल: साल 2023 में आइस वाटर फेशियल का बेहद बोलबाला रहा। इस स्किन केयर रूटीन को बॉलीवुड सेलेब्रिटी से लेकर आम लोगों ने खूब आजमाया। इस फेशियल को आप आराम से घर पर कर सकते हैं। सबसे पहले एक बाउल में एकदम ठंडा पानी लें। अब इसमें कुछ बर्फ के टुकड़े डाल दें। अब इस पानी में अपने चेहरे को 2 से 3 सेकेण्ड के लिए डुबोएं। ऐसा तीन से चार बार करें। हफ्ते में यह फेशियल आप तीन दिन कर सकते हैं। इस फेशियल से आपकी स्किन एकदम खिली हुई नजर आएगी।

राइस वाटर फेशियल: इन दिनों राइस वाटर फेशियल बेहद ट्रेंड में रहा है। इसे फेशियल को लेकर लगों ने ॠङ्मङ्मॅ’ी पर खूब सर्च किया है। स्किन केयर के लिए यह ट्रेंड कोरिया से शुरू हुआ था जो अब पूरे दुनिया में फैल गया है। राइस वाटर फेशियल से आपको इंस्टेंटली ग्लोइंग स्किन मिलती है। आप रात में 3 चम्मच चावल को 1 ग्लास पानी में भिगोकर रख दें। सुबह के समउ अब आप इस पानी से अपन चेहरा धोएं। ऐसा रोजाना करने से आपके स्किन की रंगत में बदलाव नजर आएगा।

कॉफी फेशियल: इस साल कॉफी फेशियल को भी लोगों ने खासा पसंद किया। हालांकि यह फेशियल पहले से ही काफी लोकप्रिय है। इस फेशियल से आपके चहेरे से डेड स्किन आसानी से निकल जाते हैं और त्वचा पर दाग धब्बे नजर नहीं आते हैं। 2 चम्मच कॉफी में 1 चम्मच गुलाब जल मिलकर इसे अपने चहेरे पर लगाएं। आ इसका सिटंल स्क्रबर की तरह भी कर सकते हैं।

ऑरेंज फेस पैक: विटामिन सी से भरपूर संतरे स्किन के लिए कितने फायदेमंद हैं ये तो हम सभी जानते हैं। लेकिन संतरे का फेस पैक भी आपकी स्किन की रंगत को निखारने और टैन को हटाने में कारगर है। यह ऑल टाइम फेवरट फेस पैक है जिसे महिलाएं लगान पसंद करती हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button