कारोबार

आज से लागू होंगे ये 5 बड़े बदलाव, बैंक को भरना होगा जुर्माना… आम आदमी को फायदा!

नईदिल्ली

आज से साल का आखिरी महीना यानी दिसंबर (December) शुरु होने जा रहा है. हर महीने की तरह दिसंबर भी कई बड़े बदलावों (Changes From 1st December) के साथ शुरू हो रहा है. ये चेंज आपकी रसोई के बजट से लेकर आपके बैंक तक से जुड़े हुए हैं, जिनका आप पर सीधा असर होगा. बदलावों की लिस्ट में एलपीजी की कीमतों (LPG Price) में बढ़ोतरी या कटौती शामिल है, तो वहीं अब सिम लेने के लिए भी नया नियम लागू कर दिया जाएगा. आइए ऐसे ही 5 बड़े बदलावों के बारे में जानते हैं…  
 
  पहला बदलाव : LPG की कीमतों में बदलाव
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी के दामों में संशोधन करती हैं. ऐसे में दिसंबर महीने की पहली तारीख को भी LPG Cylinder से जुड़ा कोई बड़ा बदलाव सामने आ सकता है. इससे पहले नवंबर की पहली तारीख को तेल कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में इजाफा किया था. अब कल सुबह-सुबह ये जानकारी सामने आ जाएगी कि गौस सिलेंडर की कीमतों में राहत मिलती है, या फिर झटका लगता है. वैसे देश में 14 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतें लंबे समय से स्थिर हैं, तो ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि इसमें कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है.

 
  दूसरा बदलाव : बैंकों को भी भरना होगा जुर्माना
1 दिसंबर 2023 से होने वाले दूसरे बड़े बदलाव की बात करें तो ये आपके लिए राहत भरा और बैंकों के लिए थोड़ा झटका देने वाला है. पहली तारीख से बैंक से जुड़ा जो चेंज होने जा रहा है, उसके बारे में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) पहले ही जानकारी शेयर कर चुका है. दरअसल, केंद्रीय बैंक ने किसी भी ग्राहक द्वारा Loan का पूरा पेमेंट किए जाने के बाद गारंटी के एवज में रखे गए डॉक्युमेंट्स को समय पर वापस ना करने की स्थिति में बैंकों पर जुर्माना लगाने का प्रावधान किया है. ये जुर्माना 5000 रुपये प्रति महीने तय किया गया है.
 

तीसरा बदलाव : Sim खरीदने के लिए ये काम जरूरी
दिसंबर महीने की 1 तारीख से होने वाले तीसरे बदलाव की बात करें तो ये टेलीकॉम सेक्टर से जुड़ा हुआ है. नया सिम खरीदने के लिए अब Rule Change किए गए हैं जो 1 दिसंबर से लागू होने जा रहे हैं. अब कोई भी दुकानदार पूरी केवाईसी (KYC) के बिना किसी भी ग्राहक को सिम नहीं बेच पाएगा. केवाईसी नियम के अलावा बल्क में सिम खरीदारी पर भी ब्रेक लगाया गया है. टेलीकॉम विभाग के मुताबिक, नए नियमों के तहत अब एक आईडी पर लिमिटेड सिमकार्ड जारी करने का प्रावधान किया गया है. नियमों को दरकिनार करने वालों पर 10 लाख तक का जुर्माना और जेल भी हो सकती है.
 
 चौथा बदलाव : पेंशन पाने के लिए आज ही करें काम
साल 2023 के आखिरी महीने की शुरुआत में हो रहे बदलावों में एक अहम पेंशनर्स (Pensioners Rule) से जुड़ा हुआ भी है. दरअसल, 60 से 80 साल के पेंशनभोगियों के लिए 30 नवंबर की तारीख अहम है, क्योंकि लगातार पेंशन पाने के लिए उन्हें इस तारीख तक अपना जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate) जमा करना है. अगर पेंशनर ऐसा ऐसा नहीं कर पाते हैं, तो उनकी पेंशन में रोड़ा अटक सकता है. गौरतलब है कि हर पेंशनर को साल में एक बार अपना जीवन का प्रमाण देना पड़ता है.
 
पांचवां बदलाव : HDFC क्रेडिट कार्ड में बदलाव
पांचवे बदलाव की अगर बात करें तो ये प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक HDFC Bank से संबंधित है. बैंक ने अपने रेगलिया क्रेडिट कार्ड (HDFC Regalia Credit Card) पर मिलने वाले लाउंज ऐक्सिस प्रोग्राम में बदलाव कर दिया है. ये बदलाव एक दिसंबर 2023 से लागू हो जाएगा. अब रेगलिया क्रेडिट कार्ड होल्डर को फ्री लाउंज एक्सिस सुविधा के लिए हर तीन महीने में एक लाख रुपये का क्रेडिट यूज करना अनिवार्य होगा. इस खर्च मापदंड की पूर्ति पर ही कार्ड होल्डर इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे.

 

इन बदलावों के कारण लोगों की जेब पर सीधा असर पड़ा है. आज से एटीएम से कैश निकालने के साथ ही डिजिटल रुपये लॉन्च होने जैसे कई अहम बदलाव होने जा रहे हैं. आइए जानते हैं इस महीने होने वाले 5 अहम बदलावों के बारे में.

आज यानी 1 दिसंबर 2022 से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया डिजिटल रुपये (Digital Rupee) लॉन्च करने जा रहा है. इससे भारत में करेंसी को यूज करने के तरीके में कई अहम बदलाव आएंगे. यह फिलहाल अभी पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लॉन्च किया गया है.

आज से एटीएम से कैश विड्रॉल करने के तरीके में भी बहुत ज्यादा बदलाव आ चुका है. देश के सार्वजनिक क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े बैंक पीएनबी से कैश विड्रॉल करते वक्त आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा. इस दर्ज करने के बाद ही आप कैश विड्रॉल कर पाएंगे. बैंक ने यह बदलाव फ्रॉड के मामलों को करने के लिए शुरू किया है.

इस महीने अगर आपको बैंक में कोई जरूरी काम करवाना है तो जान लें कि दिसंबर के महीने में बैंक कुल 13 दिन बंद रहेंगे. ध्यान देने वाली बात ये है कि बैंक की छुट्टियां राज्यों के फेस्टिवल के अनुसार ही तय होती है.

सर्दी के मौसम की शुरुआत के साथ ही रेलवे ने दिसंबर में अपने टाइम टेबल में बड़ा बदलाव कर दिया है. ठंड और कोहरे के कारण टाइम टेबल को बदला गया है. कई ट्रेनों को रेलवे ने कैंसिल भी किया है. ऐसे में अगर आप कहीं यात्रा करने के लिए निकाल रहे हैं तो ट्रैवल करने से पहले टाइम टेबल को अच्छी तरीके से जरूर देख लें.

अगर दिसंबर के महीने में आप गाड़ी खरीदने की प्लानिंग बना रहे हैं तो आपकी जेब पर बोझ बढ़ने वाला है. आपको बता दें कि Hero Motocorp ने अपने टू-व्हीलर गाड़ियों के प्राइस में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. गाड़ियां 1500 रुपये तक इस महीने महंगी हो जाएंगी. गाड़ियों के प्राइस में बढ़ोतरी का कारण यह है कि बीमा कंपनियों ने थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के चार्ज को बढ़ा दिया है.

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
slot gacor toto 4d slot toto slot gacor thailand slot777 slot tergacor https://mataerdigital.com/ istanapetir slot gacor cupangjp situs maxwin ayamjp gampang menang slot online slot gacor 777 tikusjp situs terbaru slot istanapetir situs terbaru slot istanapetir situs terbaru slot
lemonadestand.online monitordepok.com portal.pramukamaros.or.id elibrary.poltektranssdp-palembang.ac.id cutihos.wikaikon.co.id pmb.umpar.ac.id industri.cvbagus.co.id ppdb.smpn1mantup.sch.id taqwastory.sma1bukitkemuning.sch.id media.iainmadura.ac.id omedia.universitasbumigora.ac.id pik.omedia.universitasbumigora.ac.id https://threadsofhopetextiles.org/bekleng/indexing/ metro.jrs.or.id sim.kotaprabumulih.go.id web.sip.pn-kotaagung.go.id web.unras.ac.id