चोरों ने घर का ताला तोड़ लाखों का समान चुराया

X
Action India6 Jan 2020 7:16 AM GMT
निर्मली (बिहार)। एएनएन (Action News Network)
सुपौल जिले के निर्मली क्षेत्र के किसानपुर थाना अंतर्गत बैजनाथपुर गांव में रविवार की रात चोरों के ने मवेशी व्यपारी संजय कुमार यादव के घर का ताला तोड़कर लाखों का समान चोरी कर चंपत हो गए । गृह स्वामी को चोरी की जानकारी तब मिली, जब सोमवार की सुबह वे घर की ताला खोलने गए। उन्होंने देखा कि ताला लगा घर खुला हुआ है। घर में रखे कपड़े, सोना, चांदी के जेवरात और बक्शा में रखे आवश्यक कागजात गायब हैं। चोरी की घटना से आहत गृहस्वामी ने थाना में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। किशनपुर थानाध्यक्ष पी कुमार ने बताया कि चोरी की घटना की शिकायत मिली है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है।
Next Story