24 फरवरी से 7 मार्च तक होगा तीसरी लाइन का काम, छत्तीसगढ़ में 14 ट्रेनें फिर रद्द
बिलासपुर
रेलवे ने एक बार फिर डेवलपमेंट के चलते छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली 14 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। इस बार नागपुर रेल मंडल में तीसरी लाइन के काम का हवाला देते हुए ट्रेनें कैंसिल की गई है। 24 फरवरी से 7 मार्च तक अलग-अलग दिनों में यह गाड़ियां नहीं चलेगी।
इस बार फिर 14 ट्रेनों को रद्द किया गया है।
रेलवे के अनुसार नागपुर रेल मंडल में तीसरी रेल लाइन पर काम होगा। इस काम के चलते ट्रेनें कैंसिल (CG Train Cancelled List) की गई है।
यहां 24 फरवरी से 7 मार्च तक अलग-अलग दिनों में ट्रेनें रद्द (CG Train Cancelled List) रहेंगी। इस बीच मरम्मत का काम किया जाएगा। नागपुर मंडल रेलवे प्रशासन का दावा है कि
इस कार्य के पूर्ण होते ही गाड़ियों के परिचालन में गतिशीलता आएगी।
पहले की थी 30 ट्रेनें कैंसिल
बता दें कि गुदमा-आमगांव सेक्शन (CG Train Cancelled List) में तीसरी लाइन की गर्डर लॉन्चिंग अप और डाउन लाइन पर डी-लॉन्चिंग का काम होना है।
इस काम के चलते बुधवार 14 फरवरी को छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 30 ट्रेनों को रद्द किया गया। बता दें कि इस बीच बिलासपुर मंडल के तहत
अनूपपुर-न्यू कटनी सेक्शन के घुनघुट्टी स्टेशन पर तीसरी लाइन कनेक्टिविटी का काम भी होगा।
फरवरी से 7 मार्च तक इन ट्रेनों को किया रद्द
बता दें कि अलग-अलग दिनों में छत्तीसगढ़ (CG Train Cancelled List) राज्य से गुजरने वाली ट्रेनों को रद्द किया गया है। इन ट्रेनों में प्रमुख ट्रेनें ये हैं-
24 फरवरी और 6 मार्च को गाड़ी संख्या 08741 दुर्ग-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
24 फरवरी और 6 मार्च को गाड़ी संख्या 08742 गोंदिया-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
24 फरवरी और 6 मार्च को गाड़ी संख्या 08743 गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
24 फरवरी और 6 मार्च को गाड़ी संख्या 08744 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
24 फरवरी और 6 मार्च को गाड़ी संख्या 08711 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पे. रद्द रहेगी।
24 फरवरी और 6 मार्च को गाड़ी संख्या 08712 गोंदिया-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
24 फरवरी और 6 मार्च को गाड़ी संख्या 08713 गोंदिया- गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
24 फरवरी और 6 मार्च को गाड़ी संख्या 08716 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पे. रद्द रहेगी।
25 फरवरी और 7 मार्च को गाड़ी संख्या 12856 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
24 फरवरी और 6 मार्च को गाड़ी संख्या 12855 बिलासपुर- नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
5 मार्च को गाड़ी संख्या 18109 टाटानगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
7 मार्च को गाड़ी संख्या 18110 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
24 फरवरी और 7 मार्च को गाड़ी संख्या 12069/12070 रायगढ़-गोंदिया-रायगढ़ जनशताब्दी एक्सप्रेस दुर्ग एवं गोंदिया के बीच रद्द रहेगी।