
मनोहर लाल की यह जीत एक ऐतिहासिक जीत है: जैन
टीम एक्शन इंडिया
पानीपत/कमाल हुसैन हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व करनाल लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी मनोहर लाल खट्टर की भारी मतों से जीत की खुशी में आज बिशन सरुप कॉलोनी स्थित में एक्सीलेंट अकैडमी की डायरेक्टर ज्योति अरोड़ा व सभी स्टाफ द्वारा लड्डू बांटकर व मीठे ठंडे पानी की छबील लगाकर जीत का जश्न मनाया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पानीपत ग्रामीण हलके के भाजपा नेता विजय जैन ने कहा है कि मनोहर लाल खट्टर की यह जीत एक ऐतिहासिक जीत है और हरियाणा में भी तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी।
वहीं आज विजय जैन की शादी की सालगिरह पर अकैडमी में उनके हाथों से केक भी कटवाया गया तथा उन्हें शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर पानीपत ग्रामीण विकास मोर्चा के अध्यक्ष सतपाल राणा, अशोक मेहता, शुभम वर्मा, अनुज शर्मा, प्रिंस शर्मा, मनु शर्मा, वंश चुघ, हिमांशु शर्मा, मानव गुलाटी, राजेश गुलाटी, आर्यन, काजल झांब, सीमा अरोड़ा, अजय, शांति, रिया शर्मा, पंकज शर्मा, बलदेव अरोड़ा हनुमान आदि मौजूद रहे।




