अन्य राज्यछत्तीसगढ़
च्वॉइस सेंटरों में प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने वालों को देने होंगे 30 रुपए
रायपुर
नगर निगम के सभी 70 वार्डों के 74 च्वाइस सेंटरों में प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने की सुविधा मुहैया कराई गई है, परंतु इसके लिए लोगों को जेब भी ढीली करनी पड़ेगी क्योंकि प्रति ट्रांजेक्शन च्वाइस सेंटर वालों को 30 रुपए शुल्क अलग से देना पड़ेगा।
निगम के अधिकारियों के अनुसार लोगों के अपने वार्ड में ही संपत्तिकर जमा करने की सुविधा मिलेगी, उन्हें नगर निगम या जोन कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। कलेक्टर गौरव कुमार सिंह और निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने सुविधाजनक करार देते हुए ऐसे च्वाइस सेंटरों को निर्देशित किया है। साथ ही सभी जोनों में वार्ड-दर-वार्ड अधिकृत च्वाइस सेंटरों की जानकारी चस्पा करने कहा है, ताकि लोगों को आसानी से च्वाइस सेंटरों की जानकारी मिल सके। यह सूचना निगम प्रशासन ने सभी 70 वार्डों के लिए जारी भी किया है।