‘ट्रांसपोर्ट सोसायटियों को झुकाने का प्रयास करने वालों को दिया जाएगा मुंहतोड़ जवाब’
टीम एक्शन इंडिया/ऊना/राजन पुरी
द विशाल हिमाचल गुड्स ट्रांसपोर्ट सोसायटी में भारी गोलमाल के आरोपों को लेकर सोसायटी में सियासत गर्मा गई है। शुक्रवार को गगरेट, अंब व भंजाल ट्रांसपोर्ट सोसायटियों के प्रधानों ने एक बैनर के तले आते हुए कहा कि अगर कोई सत्ताधारी सत्ता का दवाब बनाकर ट्रांसपोर्ट सोसायटियों को झुकाने का प्रयास करेगा, तो इसका मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा। द विशाल हिमाचल गुड्स ट्रांसपोर्ट सोसायटी के प्रधान सतीश गोगी ने कहा कि किसी भी बाहरी व्यक्ति को सोसायटी के पैसे पर गिद्ध दृष्टि नहीं जमाने दी जाएगी।
इसके लिए अगर उन्हें अपने प्राणों की आहूति भी देनी पड़ी तो वह तैयार हैं। सैंकड़ों ट्रक आपरेटर्स की मौजूदगी में द विशाल हिमाचल गुड्स ट्रांसपोर्ट सोसायटी के प्रधान सतीश गोगी ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार सत्तासीन होने के बाद विधानसभा क्षेत्र गगरेट में डर व भय का मौहाल खड़ा किया जा रहा है। कभी क्रशर लाबी को डराने का प्रयास किया जा रहा है, तो अब सहकारी सभाओं पर भी राजनीतिक दवाब बनाने का प्रयास किया जा रहा है। अब तक उन पर कई झूठे मामले दर्ज करवाए जा चुके हैं, जो आरोप सोसायटी पर लगाए जा रहे हैं वह वास्तविकता से परे हैं।
अगर विधायक को लगता है कि सोसायटी में गुंडाराज है, तो विधायक सोसायटी में पुलिस की तैनाती करवा दें। चाहें तो सोसायटी का जब मर्जी आडिट करवा लें, लेकिन चंद सोसायटी के डिफालटरों के साथ मिलकर सोसायटी को बदनाम न करें। अगर वास्तव में विधायक सोसायटी के हितैषी हैं, तो सोसायटी के डिफालटर से सोसायटी का पैसा दिलाने में मदद करें। इस अवसर पर अंब सोसायटी के प्रधान रजनीश विक्का, भंजाल सोसायटी के मोनू ठाकुर व गगरेट सोसायटी के कई सदस्य मौजूद थे।
सैंकड़ो लोगों को उजाड?े से पहले गुजरना पड़ेगा मेरी लाश से अगर कोई यह सोचता है कि पुलिस या जेल का खौफ दिखाकर सतीश गोगी को डराया जा सकता है, तो यह उसका भ्रम है क्योंकि जब तक वह हैं वह किसी को सोसायटी की पाई तक का दुरुपयोग नहीं करने देंगे। उन्होंने कहा कि सोसायटी से क्षेत्र के सैकड़ों परिवार जुड़े हैं और अगर कोई यह चाहता है कि सैकड़ों लोगों का चूल्हा उजाड़ देंगे, तो उन्हें सतीश गोगी की लाश से गुजरना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो ट्रांसपोर्टर्स सडकों पर उतर कर धरना प्रदर्शन करेंगे। वह अपने ट्रांसपोर्टर्स के हक से किसी को खिलवाड़ नहीं करने देंगे।