ड्रग्स तस्करी के तीन आरोपित गिरफ्तार, ब्राउन सुगर बरामद
Action India27 Nov 2019 10:48 AM GMT
नलबाड़ी (असम)। एएनएन (Action News Network)
जिले के समता इलाके से नलबाड़ी सदर और बेलसर पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर तस्करी के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से ब्राउन सुगर बरामद हुआ है।
बेलसर पुलिस ने बुधवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार रात चलाए गए अभियान के दौरान सर्थेबाड़ी स्थित तूलिका लेडीज टेलर की दुकान से तीनों युवकों को गिरफ्तार किया गया। आरोपितों की पहचान सर्थेबाड़ी मजदिया निवासी सद्दाम हुसैन, जुबेल कमराज और तूलिका लेडीज टेलर के मालिक बदन बर्मन के रूप में की गई है।
तीनों के पास से ब्राउन सुगर और एक वैगन आर कार (एएस-01बीपी-2490) बरामद हुआ। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों से पूछताछ कर रही है।
Next Story