दिल्ली

साहित्य सृजन कुटुंब द्वारा तीन पुस्तकोंका हुआ लोकार्पण

टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: दिल्ली के हिन्दी भवन आईटीओ के सभागार में साहित्य सृजन कुटुंब के सौजन्य से तीन पुस्तकों का भव्य लोकार्पण गणमान्य अतिथियों के कर कमलों द्वारा किया गया। साथ ही दिल्ली एनसीआर से आए लगभग चालीस कवियों एवं कवयित्रियों ने कवि सम्मेलन में शानदार काव्य पाठ किया।

इस शुभ अवसर पर मंच की अध्यक्षता सुप्रसिद्ध दोहाकार डॉ मनोज कामदेव ने की। साथ में लोकार्पण विभूति रहे। ऋषि कुमार शर्मा (उप सचिव, हिन्दी अकादमी, दिल्ली) मुख्य अतिथि ओम प्रकाश सपरा (पूर्व मेट्रोपोलीटन मजिस्ट्रेट), आशीर्वचन प्रोफेसर रवि शर्मा ‘मधुप’, अति विशिष्ट अतिथि डॉ आदेश त्यागी( एसीपी, दिल्ली पुलिस), एवं डॉ चेतन आनंद (मशहूर शायर एवं देवप्रभा प्रकाशक), कर्नल प्रवीण शंकर त्रिपाठी, हशमत भारद्वाज, डॉ दीन दयाल, सैयद नज्म इकबाल (प्रोड्यूसर डीडी उर्दू), डॉ संतोष संप्रीति का दोहा संग्रह छोटी-छोटी काशिशें एवं उरनाद-कविता संग्रह पर सभी गणमान्य अतिथियों ने अपने-अपने विचार रखे।

कार्यक्रम के दूसरे सत्र में कवि सम्मेलन हुआ जिसमें लगभग चालीस से अधिक कवियों एवं कवयित्रियों ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी। कवि सम्मेलन की शानदार निजामत वाजिद मेरठी ने की। दिल्ली-एनसीआर से आए कवियों में आरिफ देहलवी ,जावेद अब्बासी शायर, असलम बेताब, संजीव कुमार, सुनील शर्मा, कुमार राघव, संजय गिरि, सीमा वत्स, वंदना चौधरी, बबिता पांडेय, बलजीत मौजूद रहे।

ाारसर, विभा वैभवी, सुषमा गर्ग, अमर पाल अमर, अक्षय बंसल (भोपाल), श्रुति भट्टाचार्य (मुंबई) संगीता बिजारनियाँ, प्रवीण व्यास, गोल्डी गीतकार, शैदा अमरोहवी, सुरेंद्र सिफर वीणा अग्रवाल , सरिता गुप्ता, शकुंतला मित्तल, फोजिÞया अफजाल, रजनी बाला , आदि रहे जिन्होंने अपने गीत,गजलों से महफिल खुशनुमा बना दी। कार्यक्रम के समापन में राष्ट्रगान हुआ।

बहुत ही शानदार एवं अद्भुत कार्यक्रम देर शाम तक चलता रहा। सभी आए अतिथियों ने मंच को ऊंचाई प्रदान की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button