हैप्पी कार्ड के माध्यम से लाभार्थी वर्ष में कर सकेंगे 1 हजार किलोमीटर की नि:शुल्क यात्रा:सुधा
टीम एक्शन इंडिया
दलबीर मलिक
कुरुक्षेत्र :हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय राज्य मंत्री सुभाष सुधा ने हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना के तहत 25 लाभार्थियों को हैप्पी कार्ड वितरित किए। इस मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने करनाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस योजना के तहत लगभग 1 लाख लाभार्थियों को हैप्पी कार्ड वितरित करते हुए अपना शुभ संदेश भी दिया।
उन्होंने कुरुक्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 2 लाभार्थियों से संवाद करते हुए इस योजना के तहत जो लाभ मिला है, उस बारे भी जाना। इस मौके पर शहरी स्थानीय निकाय राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने लोगों की पुरानी मांग को पूरा करते हुए कुरुक्षेत्र से कोटद्वार जाने वाली बस को झंडी दिखाकर रवाना किया।
कार्यक्रम में पहुंचने पर जीएम रोडवेज शेर सिंह ने राज्यमंत्री सुभाष सुधा, उपायुक्त शांतनु शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त डा. वैशाली शर्मा को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीपशिखा प्रज्वलित करके किया गया। इस मौके पर शहरी स्थानीय निकाय राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने उपस्थित लाभार्थियों के साथ-साथ अन्य को इस योजना की बधाई देते हुए कहा कि हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना के तहत पूरे प्रदेश के अंदर लगभग 85 लाख हैप्पी कार्ड बनाने का काम किया जाएगा और इस योजना के तहत 1 लाख 11 हजार कार्ड बनाए जा चुके है, जिसके तहत लगभग 59708 लोग यात्रा भी कर चुके है।