
सीवरेज लाईनों की समय पर सफाई होगी सुनिश्चित
टीम एक्शन इंडिया
राजकुमार प्रिंस
करनाल। सीवरेज ब्लोकेज या ओवरफ्लो होने की शिकायतों का त्वरित समाधान करने को लेकर नगर निगम आयुक्त अभिषेक मीणा ने निगम अभियंताओं के साथ एक महत्वपूर्ण मीटिंग की। उन्होंने स्पष्टद्द किया कि इस तरह की शिकायत मिलने पर समय पर उसका समाधान करवाना सुनिश्चित किया जाए, ताकिनागरिकों को परेशानी का सामना न करना पड़े। अगर इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही मिली, तो एजेंसी पर पेनल्टी लगाई जाएगी। बैठक में उन्होंने एजेंसी प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि समय पर शिकायतों के निपटान के लिए सुपर सकर व जेंटिंग मशीनों के कार्य के घंटे बढ़ाए जाएं। सीवर मैन की संख्या भी पूरी रहनी चाहिए और इन्हें दो शिफ्टों में लगाया जाए।
300 एम.एम. से बड़ी लाईनो की सफाई के लिए बनाएं योजना- बैठक में उन्होंने 300 एम.एम. से बड़ी सीवर लाईनो की सफाई के कार्य को जल्द मुकम्मल करने के निर्देश दिए। इसके लिए उन्होंने एजेंसी प्रतिनिधियों को 40 दिन का समय दिया। उन्होंने कहा कि एक योजना बनाकर इस कार्य को किया जाए।
मीटिंग के माध्यम से उन्होंने बताया कि 300 एम.एम. से बड़ी करीब 32 किलोमीटर की सीवर लाईने शहर में मौजूद हैं, जिसमें से 12 किलोमीटर लाईन की सफाई हो चुकी है, शेष 20 किलोमीटर लाईन की सफाई बकेट मशीनों से करवाई जा रही है। इसके अतिरिक्त 300 एम.एम. से छोटी सीवर लाईनों की सफाई सुपर सकर व जेटिंग मशीनो से करवाई जाती है।
उन्होंने नगर निगम के अधीक्षण अभियंता अरविंद रोबिला को निर्देश दिए कि वह सीवर लाईनो के सफाई कार्यों की साप्ताहिक बैठक लेना सुनिश्चित करें।