हरियाणा स्टेट फार्मेसी काउंसिल चुनाव में टीपू पौड़ियां की हुई 8528 मतों से जीत
टीम एक्शन इंडिया
पानीपत/कमाल हुसैन
हरियाणा राज्य फार्मेसी काउंसिल का चुनाव परिणाम माननीय पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के स्टे हटने के जारी आदेश के बाद हुआ घोषित जिसमें हरियाणा कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के उम्मीदवार फार्मासिस्ट टीपू पौड़ियाँ ने प्रदेशभर से 8528 मतो से जीत हासिल करी ।
गौरतलब है कि तकरीबन ढेड साल पहले हरियाणा राज्य फामेर्सी काउंसिल में छह सदस्य का चुनाव हुआ था जिसमें प्रदेश के हजारो फार्मासिस्टों ने बेल्ट पेपर से वोट डालने का काम किया था लेकिन चुनाव को लेकर कुछ उम्मीदवार हाई कोर्ट चले गए थे जिसके बाद वोटो की गिनती तो पूरी हो गई थी लेकिन परिणाम की घोषणा पर स्टे लग गया था लेकिन न्यायालय में लंबी कानूनी लड़ाई लड़ने के बाद 1 अप्रैल को स्टे हट गया लेकिन प्रदेश में चुनाव आचार संहिता की वजह से प्रकिया आगे नही बढ पाई और अब स्वास्थ्य सोवांए महानिदेशक कार्यालय पंचकुला में रिटर्निगं अधिकारी द्वारा चुनाव परिणाम घोषित किया गया है जिसमें पानीपत जिले से टीपू पौड़ियाँ भारी मतो से विजयी हुए हैं ।
काउंसिल में छह इलेक्टेड सदस्य होते है जबकि पाँच सरकार की और से नोमिनेट होते हैं अब जल्द ही इन्हीं में से काउंसिल के अध्यक्ष का चुनाव संपन्न होगा । टीपू पौड़ियाँ ने कहा कि जिÞंदगी में अच्छे मार्गदर्शन के लिए और आपकी लड़ाई लड़ने के लिए एक गुरू व जिगरी दोस्त का होना जरूरी है और इस चुनाव में अगर मेरे गुरू सरदार करतार सिंह मक्कड़ व जिगरी दोस्त नवीन कालीरमणा नही होते तो ये जीत संमभव नही थी इन्होंने हर कदम पर मुझे हौसला व आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया ।