‘हार्ट अटैक जैसी गम्भीर बीमारी से बचने के लिए सही समय पर उपचार होना जरूरी’
टीम एक्शन इंडिया/ बिलासपुर/ कश्मीर ठाकुर
वर्तमान समय में हार्ट अटैक जैसी गम्भीर बीमारी से बचने के लिए सही समय पर उपचार होना जरूरी है। यह बात बिलासपुर के क्षेत्रीय अस्पताल में कार्यरत एमडी मेडिसीन डॉक्टर नरेश चौहान ने कही। वह बिलासपुर के क्षेत्रीय अस्पताल में हार्ट अटैक विषय पर आयोजित एक विशेष सेमिनार बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस सेमिनार बैठक में जिले भर से 25 डॉक्टरों ने भाग लिया। डॉक्टर चौहान ने कहा कि जब इंसान के शरीर की नसों में खून की सप्लाई सही से नहीं हो पाती है तो ऐसे में खून जमने की समस्या से ब्लड क्लॉटिंग होना शुरू हो जाती है। जिससे खून दिल तक नहीं पहुंच पाता है। और दिल को आॅक्सीजन न मिलने की वजह से हार्ट अटैक आता है। मेडिकल भाषा में हार्ट अटैक को मायोकार्डियल इन्फार्क्शन भी कहा जाता है।
एक हार्ट अटैक की स्थिति किसी भी व्यक्ति के लिए जानलेवा हो सकती है लेकिन अगर इसका तुरंत इलाज मिल जाए तो व्यक्ति की जान को बचाया जा सकता है। हार्ट अटैक जैसी गंभीर बीमारी की स्थिति को देखते हुए डॉक्टर नरेश चौहान ने विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों से आये डॉक्टर्स को हार्ट अटैक के लक्षण, उपचार व सावधानियों के सम्बंध में विस्तृत जानकारी दी। वहीं इस प्रशिक्षण शिविर के दौरान सीएमओ कार्यालय में कार्यरत कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर मीता शर्मा भी मौजूद रही। वहीं डॉक्टर मीता शर्मा व डॉक्टर नरेश चौहान ने कहा कि हार्ट अटैक आना तब जानलेवा हो सकता है यदि उसका उपचार सही समय पर ना मिल सके ऐसे में अस्पताल में आए मरीज को ईसीजी देना व हार्ट अटैक के स्टेज की सही जानकारी मिलने के बाद तुरंत उपचार करना जरूरी होता है ताकि मरीज की जान बच सके। बातों का ख्याल रखते हुए स्वास्थ्य केंद्रों से आए डॉक्टर्स को हार्ट अटैक के सम्बंध में पूर्ण जानकारी दी गई ताकि ग्रामीण क्षेत्रो से लेकर शहरी इलाकों तक सभी स्वास्थ्य केंद्रों में ही हार्ट अटैक के मरीजों को तुरंत उपचार मिल सके और उसकी जान बच सके।