जंगल में लावारिस हालत में मिला चलित शौचालय

X
Action India17 April 2020 1:04 PM GMT
कोण्डागांव । एएनएन (Action News Network)
जिले के संवेदनशील ग्राम हडेली के समीप वीरान जगह में एक चलित शौचालय लावारिस हालत में पड़ा है। ग्राम हडेली के ग्रामीणों को उक्त चलित शौचालय वहां तक कैसे पहुंचा इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। लॉक डाउन के दौरान जिला मुख्यालय में नेहरु बालक छात्रावास के पीछे मैदान में रखे गए 17 चलित शौचालयों में से लगभग 5- 6 को जिला अस्पताल कोण्डागांव के नगर पालिका परिषद् के ट्रैक्टर से जाकर छोड़ दिया गया है। वहीं जिला मुख्यालय कोण्डागांव से लगभग 40 किमी दूर संवेदनशील क्षेत्र में बसे ग्राम हडेली के सुनसान स्थान पर 1 चलित शौचालय लावारिस हालत में पड़ा हुआ है। जिसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है।
Next Story