
बिहार में मूसलाधार बारिश, कई जिलों में रेड अलर्ट जारी
पटना
बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर, वैशाली, गोपालगंज, पूर्णिया समेत कई जिलों में सुबह से बारिश हो रही है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने मौसम विभाग ने आज पूरे बिहार में 32 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं सारण, मुजफ्फरपुर, सुपौल में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। गोपालगंज, सीवान, सारण, भोजपुर वैशाली, दरभंगा और मधुबनी जिले में अत्यंत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, शिवहर, समस्तीपुर, वैशाली, पटना, बक्सर, भोजपुर, सारण, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, गया, नालंदा, नवादा, दरभंगा, मधुबनी, शेखपुरा, बांका, भागलपुर, पूर्णिया, अररिया, कटिहार, किशनगंज, सहरसा, सुपौल में अगले दो से तीन घंटे में मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन, वज्रपात, 30 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ बारिश होने के आसार हैं।
पूरे बिहार में अधिकांश स्थानों पर बारिश के आसार
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, चार और पांच अक्टूबर को पूरे बिहार में अधिकांश स्थानों पर बारिश के आसार हैं। वहीं छह अक्टूबर को उत्तर-पश्चिम बिहार, दक्षिण पश्चिम बिहार अनेक स्थानों पर बारिश के आसार हैं। सात अक्टूबर से मौसम ठीक होने के आसार हैं। पिछले 24 घंटे में गोपालगंज में 49.6 एमएम, रोहतास में 43 एमएम, नवादा में 42.8 एमएम, सहरसा में 40.2 एमएम, अरवल 36.2 एमएम, बांका में 32.2 एमएम बारिश के आसार हैं।
कई जिलों रुक-रुककर हो रही बारिश से लोग परेशान
पटना, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, वैशाली, पूर्णिया, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर समेत कई जिलों में शनिवार अहले सुबह से ही मूसलाधार बारिश हो रही है। पटना, पूर्णिया में तो सुबह में ही अंधेरा जैसा लगने लगा। इसके बाद झमाझम बारिश शुरू हुई। इस कारण पटना, मुजफ्फरपुर, वैशाली शहर के कई इलाकों में जलजलमाव की स्थिति बन गई। लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। वहीं गोपालगंज में पिछले 13 घंटे से रुक-रुककर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने इन इलाके में रहने वाले लोगों से सावधान रहने की अपील की है। कहा कि खराब मौसम में घर से बाहर निकलने से बचें।
मुंडेश्वरी रोड तक का मुख्य मार्ग पूरी तरह से जलमग्न हो गया
कैमूर में पिछले 24 घंटों से हो रही रुक-रुक कर बारिश ने क्षेत्र की जनजीवन को काफी प्रभावित किया है। रामगढ़ पंचायत से मुंडेश्वरी रोड तक का मुख्य मार्ग पूरी तरह से जलमग्न हो गया है, जिससे सड़क पर पानी बहने लगा है और प्रशासन ने खतरे की आशंका को देखते हुए रास्ता अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। स्थानीय लोगों शीतल प्रसाद के अनुसार, बारिश का पानी रोड के ऊपर से बह रहा है, जिससे आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है। लोग अब रामगढ़ पंचायत से उमापुर के वैकल्पिक रास्ते से होकर मुंडेश्वरी और भभुआ भगवानपुर की ओर जा रहे हैं। बारिश शुक्रवार रात से शुरू होकर आज दिन भर रुक-रुक कर होती रही, और रात में फिर तेज़ बारिश ने स्थिति को और गंभीर बना दिया। कई जगहों पर पानी जमा होने से यह दृश्य बाढ़ जैसा लग रहा है।
रोहतास में रेलवे ट्रैक पर चढ़ा बारिश का पानी
रोहतास में शुक्रवार रात आंधी एवं भारी बारिश से बड़ी तबाही हुई है। कई जगह जलजमाव से लोग परेशान है। कई जगह बड़े-बड़े पेड़ गिर गए हैं। कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं। हजारों घर प्रभावित हो गए हैं। सासाराम सहित जिले के अन्य शहरों में बड़ी संख्या में पेड़ एवं बिजली के खम्भे टूटे, बिजली एवं पेयजल का संकट हो गया है। जिले में सड़क यातायात बुरी तरह प्रभावित हो गए हैं। सासाराम में रेलवे ट्रैक पर भी बारिश का पानी चढ़ गया है। जिला प्रशासन ने आम लोगों से सावधान रहने की अपील की है।