
हरियाणा
पर्यटकों को भा रहे हैं तिरफान खान के प्योर लैदर के बैग
फरीदाबाद/टीम एक्शन इंडिया
36वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला में तिरफान खान के प्योर लैदर के बैग पर्यटकों के मन को खूब भा रहे हैं। उन्होंने बताया कि हरियाणा की तर्ज पर दिल्ली और महाराष्ट्र में भी एक जिला एक उत्पाद योजना से स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा मिल रहा है। दिल्ली के तिरफान खान और महाराष्ट्र के अबरार खान ने संयुक्त रूप से बताया कि हरियाणा की तर्ज पर अब दिल्ली और महाराष्ट्र की सरकार ने भी एक जिला एक उत्पाद योजना शुरू की है, जिसके माध्यम से रोजगार के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित होगा। उन्होंने बताया कि इस कार्य में उनकी तीसरी पीढ़ी लगी हुई है। पीढ़ी दर पीढ़ी यह कला चलती आ रही है और अब हमारे साथ सैकड़ों लोग इस रोजगार से जुड़े हैं और हम पिछले दस सालों से सूरजकुंड शिल्प मेले में दुकान लगाने आ रहे हैं।