हरियाणा
तारों से निकली चिंगारी से लगी आग से ट्रैक्टर- ट्राली व तुड़े के कूप जले
टीम एक्शन इंडिया
गन्नौर: गांव पीर गढ़ी में बिजली की तारों से पुराली से भरी ट्राली टच होने से उठी चिंगारी से पुराली में आग लग गई। आग की लपटी इतनी तेज थी कि ट्राली के टायर व ट्रैक्टर के टायर व अन्य सामान सहित साथ में लगे तुड़े के दो कूप भी जल गए। ग्रामीण प्रदीप ने बताया कि उतरप्रदेश के दो युवक गांव से ट्राली में पुराली भरकर ले जा रहे तो इसी दौरान ट्राली में भरी पुराली बिजली की तार से टच कर गई।
जिस कारण तारों से उठी चिंगारी के कारण ट्राली व ट्रैक्टर जल गया। ट्रैक्टर चालक ने सूचना डायल 112 पर दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को आग से दूर करवाया।