कारोबार

जीएसटी विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी एवं सर्वे के विरोध में व्यापारियों ने ओढ़ा कफन

व्यापारियों ने जीएसटी विभाग परिसर में किया प्रदर्शन

एक्शन इंडिया न्यूज।।

जीएसटी विभाग द्वारा ताबड़तोड़ छापेमारी एवं सर्वे से क्षुब्ध व्यापारियों ने सोमवार को चेतगंज स्थित वाणिज्य कर कार्यालय परिसर स्थित जीएसटी विभाग के सामने अनूठे तरीके से विरोध जताया। वाराणसी व्यापार मंडल के बैनर तले जुटे व्यापारियों ने कफन ओढ़ कर अपने को मृत बताया। और जीएसटी विभाग के दुर्व्यवहार और उत्पीड़न के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।

व्यापारी नेता अजीत सिंह बग्गा और रमेश निरंकारी ने बताया कि पूरे उत्तर प्रदेश में जीएसटी विभाग द्वारा ताबड़तोड़ छापेमारी एवं सर्वे से व्यापारी वर्ग दहशत में है। जीएसटी अधिकारियों द्वारा व्यापारियों का शोषण एवं उत्पीड़न चरम पर है। इसको लेकर व्यापारियों में आक्रोश है। लखनऊ गोरखपुर सहित अन्य शहरों में भी इस सर्वे का विरोध चल रहा है,व्यापारी लामबंद हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब सारी व्यवस्था ऑन लाइन है,आनलाइन चेकिंग हो रही है। ट्रकों की चेंकिग हो रही है ,जगह—जगह कैमरे लगे हुए हैं। ऐसे में व्यापारियों के प्रतिष्ठान पर जाने का क्या मतलब है? व्यापारी नेताओं ने कहा कि छापे और सर्वे बंद नहीं हुए तो व्यापारी सड़कों पर उतर कर इसका विरोध करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button