दिल्ली

बढ़ती आपराधिक घटनाओं और अतिक्रमण के विरुद्ध व्यापारियों का प्रदर्शन

टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के आदर्श नगर क्षेत्र में दिन-प्रतिदिन बिगड़ती कानून व्यवस्था और मार्किट में अतिक्रमण के विरूद्ध आदर्श नगर ट्रेडर्स एसोसिएशन और क्षेत्र की विभिन्न एसोसिएशन के माध्यम से रोष प्रदर्शन का आयोजन किया गया

आदर्श नगर के ईश्वर डेरी चौक पर किया गया प्रदर्शन: रोष प्रदर्शन का आयोजन दिल्ली के आदर्श नगर स्थित मार्किट के ईश्वर डेरी चौक के पास किया गया। इसमें आदर्श नगर ट्रेडर्स एसोसिएशन के अलावा क्षेत्र की कई एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भाग लिया।

एमसीडी और दिल्ली पुलिस के खिलाफ किया रोष प्रकट: प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली नगर निगम और दिल्ली पुलिस के खिलाफ रोष प्रकट किया और कहा कि दिन-प्रतिदिन मार्किट में चोरी की वारदाते बढ़ती जा रही है। साथ ही रेहड़ी-पटरी वालों का अतिक्रमण भी बढ़ता जा रहा है।

थाना अध्यक्ष से मिला एसोसिएशन को आश्वासन: आदर्श नगर ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रधान अमरजीत सिंह बंटी ने बताया कि आदर्श नगर थाना अध्यक्ष विश्राम मीणा ने हमें आश्वासन दिया है कि आपकी समस्या का जल्द से जल्द समाधान होगा और मार्किट में पट्रोलिंग बढ़ाई जायेगी।

मार्किट में बढ़ता जा रहा है अतिक्रमण: प्रधान अमरजीत सिंह बंटी ने बताया कि दिन-प्रतिदिन आदर्श नगर मार्किट में रेहड़ी-पटरी वालें का अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है। जिससे लोग अपनी गाड़ी दुकान के पास भी नहीं खड़ी कर पाते है और इस कारण से खरीददार भी मार्किट में आने से कतराने लगे है।
ये लोग रहे मौजूद: इस रोष प्रदर्शन में आदर्श नगर ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रधान अमरजीत सिंह बंटी, आदर्श नगर ट्रेडर्स एसोसिएशन के महासचिव संदीप सेठी, आरडब्ल्यूए मजलिस पार्क पदाधिकारी, ए ब्लॉक से हरेन्द्र शर्माा प्रधान, अनिल अग्रवाल, संदीप दीक्षित, राकेश जुनेजा, विजय कालरा, अजय शर्मा, अनुभव धीर, सतीश अरोडा, अंकित गुप्ता सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button