हिमाचल प्रदेश

पंडोह के पास 10-10 घंटे के लिए छोड़ा जा रहा ट्रैफिक, चार घंटों में हो रहा मरम्मत कार्य

मंडी: कुल्लू और मंडी प्रशासन ने नेशनल हाईवे मंडी और कुल्लू के बीच फंसे वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी है. दरअसल, पंडोह डैम के पास नेशनल हाईवे के टूट जाने के बाद से डैम से नीचे की तरफ बनाए गए वैकल्पिक मार्ग से 10-10 घंटे के लिए ट्रैफिक छोड़ा जा रहा है, जबकि 4 घंटे यहां सड़क की मरम्मत के लिए रखे गए हैं. बता दें, सीपीएस सुंदर ठाकुर के यहां पहुंचने के बाद यह निर्णय लिया गया था, जिसपर रविवार से अम्ल करना शुरू हो गया है.

दरअसल, रविवार को रात 12 बजे से सुबह 10 बजे तक पंडोह से औट की तरफ को ट्रैफिक छोड़ा गया. इसके बाद दो घंटों तक सड़क का मरम्मत कार्य करने के बाद दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक कुल्लू से कैंची मोड़ तक पहुंचे ट्रैफिक को छोड़ा गया. इसके बाद फिर से दो घंटों के लिए सड़क को बंद रखकर उसकी मरम्मत की गई. वहीं, जानकारी देते हुए एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया कि यह अस्थायी व्यवस्था की गई है और जो सड़क बनाई गई है, उससे ट्रैफिक को समयानुसार गुजारने की कोशिश की जा रही है ताकि लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े. जब तक सड़क ठीक नहीं हो जाती और अस्थायी सड़क ठीक रहती है तब तक यही व्यवस्था लागू रहेगी.

10 घंटे बाद ट्रैफिक छोड़ने पर लग रहा जाम: 10-10 घंटों के लिए ट्रैफिक छोड़ने के निर्णय के चलते पंडोह और कैंची मोड़ की तरफ लंबा जाम लग रहा है. ऐसे में जाम में फंसे लोगों को कोई दिक्कत न आए, इसके लिए पंडोह की विभिन्न संस्थाएं और लोग इनकी मदद के लिए आगे आए हैं. जाम में फंसे लोगों को निशुल्क लंगर लगाकर भोजन खिलाया जा रहा है. बता दें कि पंडोह खुद आपदा से जूझ रहा है, लेकिन यहां के लोगों ने जज्बा दिखाते हुए दूसरों की मदद करने का सराहनीय कार्य किया है.

9 मील के पास 1 घंटा बंद रहा हाईवे: रविवार दोपहर 12 बजे से कुल्लू की तरफ से ट्रैफिक छोड़ा गया था जो सुचारू रूप से चल रहा था. यहां लगभग दोपहर 3 बजे के करीब भारी बारिश के कारण 9 मील के पास मलवा आ गिरा और हाईवे बंद हो गया. जिसे घंटों बाद भारी माशक्त के बाद आवाजाही के खोला गया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button