हिमाचल प्रदेश

15 दिन बाद ऊना होशियारपुर रोड़ पर बहाल हुआ ट्रैफिक

टीम एक्शन इंडिया/ ऊना/ राजन पुरी
भारी बारिश के चलते ऊना की सोमभद्रा नदी में आए उफान के कारण घालुवाल पुल का एप्रोच रोड़ बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसके चलते होशियारपुर और गगरेट के लिए जाने वाले तमाम वाहनों के ट्रैफिक को हरोली रामपुर पुल से डायवर्ट किया गया। ऐसी स्थिति में वाहन चालकों को कई किलोमीटर का अतिरिक्त सफर तय करते हुए गगरेट और होशियारपुर की तरफ जाना पड़ रहा था। लेकिन नेशनल हाईवे अथॉरिटी आॅफ इंडिया के अधिकारियों ने महज 15 दिन में इस पुल के एप्रोच रोड़ को पूरी तरह ठीक करते हुए ऊना होशियारपुर वाया झलेड़ा से ट्रैफिक को पूरी तरह शुरू कर दिया है। हालांकि जिला मुख्यालय से इस पुल तक जाने वाले पुराना होशियारपुर रोड़ पर ट्रैफिक अभी आने वाले कई दिनों तक बंद रहने की संभावना है। जिसके चलते जिला मुख्यालय से केवल मात्र झलेड़ा होते हुए ही होशियारपुर और गगरेट सहित हरोली उपमंडल के सलोह, भदसाली, ईसपुर, पंडोगा और पंजावर आदि के लिए घालूवाल पुल से जा सकेंगे। करीब 15 दिनों चले मरम्मत कार्य के बाद फिलहाल ऊना होशियारपुर रोड़ वाया झलेड़ा से यातायात पूरी तरह से शुरू कर दिया गया है। हालांकि लालसिंगी होते हुए सोमभद्रा नदी के किनारे आने वाला पुराना होशियारपुर रोड अभी भी मरम्मत कार्य के चलते कई दिन तक बंद रहने की संभावना है।

इस रोड़ से होते हुए रोजाना झलेड़ा से अपने गांव जाने वाले देवेंद्र सिंह जसवाल ने बताया कि पुल का एप्रोच रोड टूटने के कारण उन्हें कुछ सौ मीटर की बजाय कई किलोमीटर का सफर तय करते हुए अपने गांव जाना पड़ता था लेकिन अब पुल के दोबारा बहाल होने से उन्हें सुविधा मिली है। वहीं एसडीएम ऊना विश्वमोहन देव चौहान का कहना है कि पुल का एप्रोच रोड टूटने के कारण करीब 15 दिन तक इस रोड से यातायात बंद रहा है। लेकिन अब इसे पूरी तरह यातायात के लिए खोल दिया गया है हालांकि पुल के पास पुराना होशियारपुर रोड पर चल रहा मरम्मत कार्य अभी कुछ दिन और चलने वाला है जिसके चलते यह सडक यातायात के लिए पूरी तरह बंद रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button