अन्य राज्यमध्य प्रदेश
ग्वालियर में दर्दनाक एक्सीडेंट, दो लोगो की मौत
ग्वालियर
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। डंपर ने ऑटो में टक्कर मार दी। इस घटना में ऑटो चालक और एक महिला की मौत हो गई है। यह पूरी घटना ग्वालियर के पड़ाव थाना क्षेत्र की है। इस घटना के बाद मौके से डंपर चालक भाग गया फिलहाल मृतक महिला की अभी पहचान नहीं हो सकी है।
पड़ाव थाना पुलिस को मौके पर मौजूद लोगों ने हादसे की सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंची और महिला और ऑटो चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है और मामला दर्ज कर लिया है। पड़ाव थाना पुलिस का कहना है कि डंपर चालक को जल्द पकड़ लिया जाएगा।