सरकार की लापरवाही से हुई दुखद मौत: आदेश भारद्वाज
टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: आईएएस बनने के सपने लेकर आए थे लेकिन सरकार की लापरवाही से मिली दुखद मौत। यह कहना है करावल नगर कांग्रेस जिलाध्यक्ष आदेश भारद्वाज का। उन्होंने शनिवार को राजेंद्र नगर में एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में बारिश और सीवर के पानी भरने से डूबे तीन छात्र-छात्राओं की मौत के बाद कही।
उन्होंने आगे कहा कि बहुत ही हृदय विदारक घटना हुई दिल्ली के राजेंद्र नगर में, जहां यूपीएससी की तैयारी करने वाले 3 जवान बच्चे असमय काल के गाल में समा गए। तेज बारिश का पानी पहले से ही जाम सीवर में ओवर फ्लो हुआ और अचानक से इतनी तेजी से बेसमेंट में घुसा कि अंदर मौजूद 35 बच्चों में से 3 बच्चे निकल ही नहीं पाए और दुख की बात ये कि अब वो कभी नहीं निकल पाएंगे।
मै हैरान हूं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को चला रही आम आदमी पार्टी की सरकार और उसकी व्यवस्था पर। आम आदमी पार्टी द्वारा शासित निगम और पीडब्ल्यूडी की लापरवाही पर। अभी 22 जून को भी जलजमाव और बिजली करंट लगने से एक 25 वर्षीय सिविल सेवा की तैयारी कर रहे युवा की मौत हुई ही थी और अब यह इतना बड़ा हादसा।
और यही नहीं पिछले 25 दिनों में 28 जून को किराड़ी और 13 जुलाई को यमुना विहार में जल जमाव के कारण फैले करंट से 1-1 मौत पहले भी हो चुकी हैं। लेकिन प्रशासन ने कोई सबक नहीं लेते हुए नालों की सफाई, ड्रेनेज सिस्टम की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया और नतीजा 3 हृदय विदारक मौतों के रूप में आज हमारे सामने हैं। ना जाने कैसे कैसे जमीन बेचकर, कर्जा लेकर मां बाप अपने बच्चो को पढ़ने भेजते हैं लेकिन वो मासूम इस नकारा और भ्रष्ट सरकार के भ्रष्टाचार और निकम्मेपन का शिकार हो जाते हैं।
आदेश भारद्वाज ने आगे कहा कि काश के सरकार ने नालों की साफ सफाई पर ध्यान दिया होता तो ना ओवर फ्लो न होता और ना यह हादसा होता।
काश के इस तरह चल रहे कोचिंग संस्थानों के सुरक्षा पैमाने तय किए होते। काश के सरकार ने संबंधित विभागों की भूमिका तय कर उनके कार्यों की समीक्षा की होती। काश के सरकार अपनी जिम्मेदारियों से ना भागकर लोकहित में कार्य करती।