![](https://actionindialive.com/wp-content/uploads/2024/04/1-6.jpeg)
मतदान कर्मियों के लिए प्रशिक्षण आज से शुरू, पांच तक रहेगा जारी
विदिशा
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बुद्धेश कुमार वैद्य ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत विदिशा जिले की पांचो विधानसभाओं में निर्वाचन संबंधी खासकर मतदान प्रक्रिया आयोग की मंशा के अनुसार सुव्यवस्थित व निर्विघ्न रूप से सम्पन्न हो इसके लिए प्रथम चरण का प्रशिक्षण मतदान दलो के अधिकारियों के लिए विधानसभावार प्रशिक्षण आयोजित करने का शेड्यूल जारी किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा जारी प्रथम चरण का प्रशिक्षण कार्यक्रम के अनुसार एक से पांच अपै्रल के दरम्यिान नियुक्त सभी मतदान दलो के अधिकारियों को प्रशिक्षण नियत स्थलों पर विधानसभावार आयोजित किया गया है।
गौरतलब हो कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 05 सागर के अंतर्गत विदिशा जिले की तीन विधानसभाएं क्रमशः 146 कुरवाई, 147 सिरोंज और विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 148 शमशाबाद शामिल है। इसी प्रकार लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 18 विदिशा के अंतर्गत जिले की दो विधानसभा क्रमशः 144 विदिशा एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 145 बासौदा शामिल है। दोनो संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत मतदान तिथि सात मई आयोग द्वारा नियत की गई है।
विदिशा जिले की पांचो विधानसभाओं में मतदान प्रक्रिया को सम्पन्न कराने हेतु कुल 7260 मतदानकर्मी तैनात किए जाएंगे इन मतदानकर्मियों के लिए एक से पांच अपै्रल तक प्रथम चरण का प्रशिक्षण कार्यक्रम में पीठासीन अधिकारी तथा मतदान दल अधिकारी क्रमांक एक, मतदान दल अधिकारी क्रमांक दो एवं मतदान दल अधिकारी तीन प्रशिक्षण में शामिल होंगे। विकासखण्डवार नियुक्त मतदानकर्मी तदानुसार विदिशा में 2427, बासौदा में 1279, ग्यारसपुर में 623, कुरवाई में 617, लटेरी में 655, नटेरन में 719 तथा सिरोंज में 940 मतदानकर्मियों के लिए प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। मतदान अधिकारी, कर्मचारियों के लिए दो-दो सत्रो में प्रशिक्षण क्रमशः दस से एक बजे तक और द्वितीय प्रशिक्षण दो से पांच बजे तक आयोजित किया जाएगा। विधानसभा मुख्यालय पर नियत तिथि व समय पर आयोजित प्रशिक्षण स्थल क्रमशः विदिशा के प्रशिक्षणार्थियों हेतु एसएटीआई डिग्री काॅलेज विदिशा मंे, बासौदा के मतदान अधिकारी व कर्मचारियों के लिए लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय बासौदा में प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 05 सागर संसदीय क्षेत्र में शामिल कुरवाई (अजा) के मतदान अधिकारी व कर्मचारियों हेतु शासकीय सीएम राइज स्कूल कुरवाई में प्रशिक्षण आयोजित किया गया है इसी प्रकार सिरोंज के शासकीय लालबहादुर शास्त्री काॅलेज में तथा शमशाबाद के जवाहर नवोदय विद्यालय महानीम चैराहा शमशाबाद में प्रशिक्षण आयोजित किया गया है।
प्रशिक्षण के लिए हरेक कक्ष में 40-40 प्रशिक्षणार्थी शामिल होंगे। प्रशिक्षण स्थलों पर कक्षवार निर्धारित संख्या तदानुसार एसएटीआई डिग्री काॅलेज विदिशा के सात कक्षो में, शासकीय लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय बासौदा के पांच कक्षो में, सीएम राइज स्कूल कुरवाई के छह कक्षो, शासकीय लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय सिरोंज के छह कक्षो में, शासकीय पाॅलिटेक्निक काॅलेज शमशाबाद रोड लटेरी के तीन कक्षो मेें, जवाहर नवोदय विद्यालय शमशाबाद के आठ कक्षो में तथा सीएम राइज स्कूल ग्यारसपुर के चार कक्षो में मतदानदलकर्मियों के लिए प्रशिक्षण नियत तिथि व समय पर आयोजित किया गया है।
विधानसभावार कुल 138 सेक्टर आफीसर नियुक्त किए गए है वहीं 26 रिजर्व में रखे गए है। जिले की पांचो विधानसभाओ में 15 एसएसटी टीम गठित की गई है इन टीमों में कुल 45 अधिकारी कर्मचारी संलग्न किए गए है। इसी प्रकार पांच व्हीएसटी टीम, 15 एफएसटी टीम और रिजर्व हेतु 35 अधिकारी, कर्मचारी एसएसटी, एफएसटी और व्हीएसटी हेतु रखे गए है।