ब्लाक के कारण अजमेर मंडल में ट्रेनें प्रभावित
रतलाम
उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल के उदयपुर-मावली खंड में राणा प्रतापनगर व देबारी स्टेशनों के मध्य समपार संख्या-72 पर प्रस्तावित ब्लाक के कारण रेल मंडल से होकर गुजरने वाली ट्रेनें प्रभावित होंगी। 11 अप्रैल को मंदसौर से चलने वाली 05835 मंदसौर-उदयपुर सिटी स्पेशल मावली तक जाएगी तथा मावली से उदयपुर सिटी के मध्य निरस्त रहेगी। 11 अप्रैल को उदयपुर सिटी से चलने वाली 05836 उदयपुर सिटी-मंदसौर स्पेशल मावली स्टेशन से चलेगी तथा उदयपुर सिटी से मावली के मध्य निरस्त रहेगी।
पुणे-निजामुद्दीन के मध्य स्पेशल ट्रेन का संचालन
ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के लिए रेल मंडल से होकर पुणे से निजामुद्दीन के मध्य स्पेशल ट्रेन के दोनों दिशाओं में कुल 24 फेरों का संचालन किया जाएगा। 01491 पुणे निजामुद्दीन स्पेशल 12 अप्रैल से 28 जून तक पुणे से प्रति शुक्रवार शाम 5.30 बजे चलकर रतलाम जंक्शन (सुबह 6.45/6.50) होते हुए शनिवार शाम 4.45 बजे निजामुद्दीन स्टेशन पहुंचेगी।
इसी प्रकार वापसी में 01492 निजामुद्दीन-पुणे स्पेशल 13 अप्रैल से 29 जून तक निजामुद्दीन से प्रति शनिवार रात 10.10 बजे चलकर रतलाम जंक्शन (सुबह 7.30/7.35) होते हुए रविवार रात 11.55 बजे पुणे स्टेशन पहुंचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में लोनावाला, कल्याण, बसई रोड, सूरत, वड़ोदरा, रतलाम, भवानी मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर एवं मथुरा स्टेशन पर ठहराव दिया गया है।
इस ट्रेन में एक सेकंड एसी, चार थर्ड एसी, 11 स्लीपर व चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे। ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।
जबलपुर मंडल में ब्लाक के कारण ट्रेनें प्रभावित
पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर मंडल के कटनी-सिंगरौली खंड में दोहरीकरण कार्य हेतु प्रस्तावित ब्लाक के कारण रेल मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनें निरस्त रहेंगी। 14 अप्रैल को मदार जंक्शन से चलने वाली 19608 मदार जंक्शन-कोलकाता एक्सप्रेस, 11 व 18 अप्रैल को कोलकाता से चलने वाली 19607 कोलकाता-मदार जंक्शन एक्सप्रेस, 12 व 19 अप्रैल को संतरागाछी से चलने वाली 18009 संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस, 14 व 21 अप्रैल को अजमेर से चलने वाली 18010 अजमेर-संतरागाछी एक्सप्रेस, 10 व 17 अप्रैल को अहमदाबाद से चलने वाली 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस, 13 व 20 अप्रैल को कोलकाता से चलने वाली 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस, 08 अप्रैल को मदार जंक्शन से चलने वाली 19608 मदार जंक्शन-कोलकाता एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।