अन्य राज्यछत्तीसगढ़
ट्रांसजेंडस विद्या राजपूत जाएंगी अमेरिका, छग में हुए कामों को बताएंगी
रायपुर
छत्तीसगढ़ में ट्रांसजेंडर के लिए हो रहे कामों की चर्चा अब विदेश में भी होने लगी है। छत्तीसगढ़ में एलजीबीटीक्यू कम्युनिटी वेलफेयर के लिए काम कर रही ट्रांसजेंडर विद्या राजपूत को यूनाइटेड स्टेट आॅफ अमेरिका से न्योता आया है। वॉशिंगटन डीसी में आयोजित इंटरनेशनल विजिटर लीडरशिप प्रोग्राम में वे शामिल होंगी और वे यहां छत्तीसगढ़ में ट्रांसजेंडर के लिए होने वाले कामों को लोगों के सामने रखेगी।