त्रीनगर विधानसभा: रानी बाग मेंलगाई गई मीठे पानी की छबील
टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: दिल्ली के त्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले रानी बाग इलाके में ज्येष्ठ मास की तपती गर्मी के चलते आनंदवास नगर के होनहार एवं धर्मपरायण बच्चों के द्वारा छबील (मीठे पानी का वितरण) का आयोजन किया गया। इस आयोजन में धर्म जागरण समन्वय सरस्वती विहार के जिला संयोजक शशिकांत, शिव शंकर, जिला कार्यवाह का योगदान तथा प्रोत्साहन प्रशंसनीय रहा।
इस मौके पर समाजसेवी बलराम चावला ने कहा कि प्यासे को पानी पिलना बड़ा ही पुण्य का कार्य होता है। इसलिए मैं सभी से कहना चाहता हूं कि सभी इस प्रकार की मीठे पानी की छबील लगवाये और गरीब व असहाय लोगों की मदद करें। उन्होंने आगे बताया कि सेवा से बड़ा कोई भी कार्य नहीं होता है, इसलिए सभी को सेवा के क्षेत्र में आगे आना चाहिए और जरूरतमंद व निर्धन तबके की सहायता करनी चाहिए।
उन्होंने आगे बताया कि जो व्यक्ति गरीब व असहाय की मदद करता है, ईश्वर उसके बिगड़े हुए कार्य बनाता है, इसलिए सभी गरीबों व असहायों की मदद करें। श्री चावला ने कहा कि आज जो आनंदवास नगर के होनहार एवं धर्मपरायण बच्चों के द्वारा छबील (मीठे पानी का वितरण) का आयोजन किया है, मैं इनके कार्यों की सराहना करता हूं और सभी बच्चों से कहना चाहता हूं कि सभी बच्चे इन बच्चों से प्रेरणा ले और इस प्रकार की छबील का आयोजन अधिक से अधिक करें। इस मौके पर कई अन्य गणमान्य लोगों ने भी विचार रख्ों।