अंडर 23 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के लिए पूरा हुआ खिलाड़ियों का ट्रायल, सामने आया एडहॉक कमेटी के सदस्यों में मतभेद
सोनीपत: वीरवार को बहालगढ़ स्थित साईं स्टेडियम में अंडर 23 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के लिए खिलाड़ियों का ट्रायल पूरा हुआ. एडहॉक कमेटी के सदस्य ज्ञान सिंह की निगरानी में ये ट्रायल हुए. भारतीय कुश्ती फेडरेशन के भंग होने के बाद ओलंपिक संघ के पास कुश्ती के ट्रायल करने का दामोदर है. अल्बानिया में होने वाली अंडर 23 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 23 अक्टूबर से लेकर 29 अक्टूबर तक होनी है. जिसके लिए पहलवानों का चयन फाइनल हो गया है.
साईं स्टेडियम सोनीपत में ये चयन प्रक्रिया विधिवत रूप से पूरी हो गई है. इस चैंपियनशिप में 30 युवा पहलवान देश के लिए खेलेंगे. जिनमें से 10 महिला पहलवान, 20 पुरुष पहलवान हैं. पुरुषों के लिए ग्रीको रोमन और फ्री स्टाइल कुश्ती के लिए ट्रायल हुआ है. ट्रायल पूरा होने के बाद ज्ञान सिंह ने भारतीय कुश्ती फेडरेशन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कुश्ती में विवाद बढ़ने वाले गैर खेल के आदमी हैं. वो अगर फेडरेशन में रहेंगे, तो विवाद होता रहेगा.