पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी की जयंती पर श्रद्धांजलि व वस्त्र वितरण
नई दिल्ली/टीम एक्शन इंडिया
कांग्रेस नेता पूर्व जिलाध्यक्ष व वजीरपुर से विधानसभा प्रत्याशी हरी किशन जिंदल नें आज भारत की पुर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न, आयरन लेडी, स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी की जयंती पर अपने आफिस में कांग्रेसी साथियों के साथ श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि दी और इसके बाद श्री जिन्दल ने साथियों के साथ आफिस में और कस्तुरबा ग्राम कुष्ठ आश्रम, दिलशाद कालोनी में जाकर जरुरतमंद लोगो को गरम वस्त्र, कंबल, साडियां और बच्चों के गरम कपडों का वितरण किया।
श्री जिन्दल ने आगे कहा कि श्रीमती इंदिरा गांधी जी नें भारत को आर्थिक और औद्यौगिक सक्षम राष्ट्र बनाया था और उनके कार्यकाल में ही विज्ञान और रिसर्च में भारत ने बहुत प्रगति की थी, उन्होंने बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया व राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति को नई दिशा दी, देश के विकास के लिये कई पंचवर्षीय योजनायें चलाई और हरित क्रांति से देश अनाज उत्पादन में आत्मनिर्भर हुआ े उन्होंने बांग्लादेश को आजादी दिलाने में महत्वपुर्ण भुमिका निभाई े श्रीमती इंदिरा गांधी जी के नेतृत्व में देश में पहला परमाणु परीक्षण 1974 में हुआ था जिससे भारत का परमाणु राष्ट्र बनने का मार्ग प्रशस्त हुआ। इस अवसर पर श्री हरी किशन जिन्दल के साथ ब्लाक अध्यक्ष भारत सिंह राघव, गंगाराम, इंद्रपाल, सुरेन्द्र सैनी, पवन कुमार अरोड़ा, कांति प्रसाद, नीरज कुमार, विजेंद्र राणा व अन्य साथी उपस्थित थे।