
शहीद उधम सिंह को श्रद्धांजलि: CM नायब सैनी पहुंचे सुनाम, बोले- इस धरती को नमन करता हूं
संगरूर
महान शहीद ऊधम सिंह के बलिदान दिवस आज (31 जुलाई) मनाया जा रहा है। सरकार ने वीरवार को पूरे पंजाब में सरकारी छुट्टी घोषित की है। पंजाब के संगरूर के सुनाम में ऊधम सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए भाजपा की तरफ से कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने शहीद ऊधम सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें बलिदान और संघर्ष की जानकारी दी।
इस दौरान सीएम नायब सिंह सैनी ने शहीद उधम सिंह की जन्मस्थली पर एक पौधा भी रोपित किया। इस दौरान उनके साथ पंजाब बीजेपी के अध्यक्ष अश्वनी शर्मा भी मौजूद रहे।
सीएम बोले- जनरल डायर को उसके अंजाम तक पहुंचाया
ऐसे महान क्रांतिकारी व्यक्तित्व शहीद उधम सिंह ने जिन्होंने भारत माता की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। 13 अप्रैल 1919 को जलियावाला बाग में जनरल डायर ने जो फरमान जारी किया। वहां हजारों निर्दोष लोगों को मौत के घाट उतार दिया। शहीद उधम सिंह ने ये संकल्प लिया जब तक मैं जनरल डायर को मौत के घाट नहीं उतार दूं तब तक चैन से बैठूंगा।
21 साल तक तपस्या करने के बाद उन्होंने इस काम में सफलता पाई और जनरल डायर को मौत के घाट उतार दिया। मैं ऐसे शहीद को सच्ची श्रद्धांजलि देता हूं। ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे ऐसे शहीद की जन्म स्थली पर आने का मौका मिला। मैं इसके लिए उनके परिवार का आभार प्रकट करता हूं।