पंडोगा में चलते ट्रक में लगी आग, 5 लाख का नुकसान
टीम एक्शन इंडिया/ ऊना/ राजन पुरी
पुलिस चौकी पंडोगा के समीप एक चलते ट्रक में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। आग के चलते ट्रक में सारा ट्रांसपोर्ट का सामान जलकर राख हो गया, जिसमें करीब 5 लाख रुपयक का नुक्सान आंका गया है। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर नियंत्रण पाया। वहीं पुलिस ने भी मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक विक्रम निवासी चंबा अपने ट्रक में जालंधर से कपड़ा, थिन्नर व ट्रांसपोर्ट का सामान लेकर बाया भरवाई पालमपुर जा रहा था। शुक्रवार सुबह पंडोगा चौकी के समीप पहुंचने पर चलते हुए ट्रक की बेक साइड में अचानक आग लग गई। ट्रक से उठती आग की लपटें देख तुंरत ट्रक चालक विक्रम गाड़ी से नीचे उतरा और आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन ट्रक में कपड़ा व थिन्नर होने की वजह से आग भडकती गई।
ऐसे में आग लगने की सूचना दमकल विभाग ऊना को दी गई। दमकल विभाग की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग पर काबू किया। आग के चलते करीब 5 लाख रुपये का नुक्सान हुआ है। दमकल विभाग के प्रभारी नितिन धीमान ने बताया कि सूचना मिलने के बाद टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। उधर, डीएसपी हरोली मोहन रावत ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। साथ ही आग लगने के कारणों का पता किया जा रहा है।