अन्तर्राष्ट्रीय

अगर चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष हुए तो ट्रंप जीत जाएंगे : सिख अमेरिकी नेता

वाशिंगटन
 ‘सिख अमेरिकन्स फॉर ट्रंप’ के प्रमुख जसदीप सिंह जस्सी का कहना है कि 27 जून को हुई राष्ट्रपति चुनाव की बहस का डोनाल्ड ट्रंप की लोकप्रियता पर असर पड़ा है और पूर्व राष्ट्रपति की जीत इस पर निर्भर करेगी कि चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष या वैध तरीके से होते हैं या नहीं।

मैरीलैंड में सिख समुदाय के नेता जस्सी ने अगले सप्ताह मिलवॉकी में रिपब्लिकन नेशनल कन्वेन्शन (आरएनसी) के मद्देनजर ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हमारा समुदाय ट्रंप के समर्थन में है। मैंने पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के पक्ष में काफी समर्थन देखा है। हम उनके लिए निधि एकत्रित कर रहे हैं। हम जल्द ही कन्वेन्शन में जाएंगे।’’

चार दिवसीय आरएनसी के दौरान देशभर से रिपब्लिकन प्रतिनिधि ट्रंप को पांच नवंबर को होने वाले आम चुनाव के लिए औपचारिक रूप से राष्ट्रपति पद का अपना उम्मीदवार नामित करेंगे। निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से संभावित उम्मीदवार हैं।

जस्सी ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘हम सभी राष्ट्रपति बाइडन की समस्याओं के बारे में जानते हैं जो उन्हें पिछले चार साल से रही है लेकिन अमेरिकी जनता और मीडिया के लिए बहस के दौरान यह देखना दिलचस्प था कि राष्ट्रपति बाइडन की मानसिक क्षमता कमजोर हो गयी है जो कि साफ नजर आई।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें लगता है कि इस बहस का ट्रंप की लोकप्रियता पर कुछ असर पड़ा है। अगर यह चुनाव निष्पक्ष, पारदर्शी या वैध तरीके से होता है तो ट्रंप जीत जाएंगे क्योंकि अमेरिकी जनता यही चाहती है।’’

 

जो बाइडन का समर्थन करने वाले भारतीय-अमेरिकियों की संख्या में 19 प्रतिशत की गिरावट

 अमेरिका में साल 2020 में हुए चुनाव और 2024 में होने वाले चुनाव अंतराल के दौरान मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन का समर्थन करने वाले भारतीय-अमेरिकियों की संख्या में 19 प्रतिशत की गिरावट आई है। द्विवार्षिक एशियाई अमेरिकी मतदाता सर्वेक्षण (एएवीएस) ने  यह जानकारी दी।

एशियाई अमेरिकी मतदाता सर्वेक्षण दो साल में एक बार किया जाता है और यह एशियाई-अमेरिकी समुदाय का सबसे लंबे समय तक चलने वाला सर्वेक्षण है।

एशियन एंड पैसिफिक आइलैंडर अमेरिकन वोट (एपीआईएवोट), एएपीआई डेटा, एशियन अमेरिकन्स एडवांसिंग जस्टिस (एएजेसी) और एएआरपी द्वारा किए गए सर्वेक्षण से यह पता चला कि अमेरिका में इस साल नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में भारतीय मूल के 46 प्रतिशत अमेरिकी नागरिक जो बाइडन को वोट दे सकते हैं, जबकि 2020 में यह आंकड़ा 65 प्रतिशत था।

भारतीय-अमेरिकियों की संख्या में 19 प्रतिशत की गिरावट, सभी एशियाई-अमेरिकी जातीय समुदायों में सर्वाधिक है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और उनके प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रम्प के बीच 27 जून को राष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया के तहत हुई बहस से पहले यह सर्वेक्षण किया गया था।

सर्वेक्षण के अनुसार, 46 प्रतिशत एशियाई अमेरिकी बाइडन के पक्ष में मतदान कर सकते हैं, लेकिन 2020 के चुनाव की तुलना में यह आंकड़ा आठ प्रतिशत कम है। वहीं, 31 प्रतिशत लोग डोनाल्ड ट्रंप के लिए मतदान कर सकते है, जो 2020 के आंकड़ों की तुलना में एक प्रतिशत अधिक है।

जो बाइडन का समर्थन करने वाले भारतीय-अमेरिकियों की संख्या में 19 प्रतिशत की गिरावट होने के बावजूद यह सर्वेक्षण ट्रंप की रेटिंग में केवल दो प्रतिशत (2020 में 28 प्रतिशत से 2024 में 30 प्रतिशत) का ही इजाफा दर्शाता है।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button