अमेरिकी राष्ट्रपति के छोटे भाई रॉबर्ट ट्रम्प का निधन

X
Action India16 Aug 2020 6:02 AM GMT
लॉस एंजेल्स । Action India News
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के अनुज राबर्ट (71 वर्ष) का शनिवार की देर सायं निधन हो गया। वह पिछले कुछ दिनों से न्यू यॉर्क के प्रेसबेटेरियन अस्पताल में भर्ती थे। ट्रम्प पिछले शुक्रवार को अपने अनुज से मिलने अस्पताल गए थे। तब उन्होंने कहा था कि वह गंभीर रूप से बीमार हैं। वह कुछ दिनों से गहन चिकित्सा वार्ड में थे।
व्हाइट हाउस की ओर से जारी एक वक्तव्य में ट्रम्प ने कहा है कि वह भारी मन से साझा कर रहे हैं कि उनके अनुज राबर्ट नहीं रहे। वह एक अद्भुत इंसान था। उन्होंने कहा है कि वह भाई ही नहीं, उनका एक अच्छा मित्र भी था। उन्हें अपने इस भाई की सदैव याद आएगी। उसकी स्मृतियां दिल में बनी रहेंगी। व्हाइट हाउस ने राबर्ट की बीमारी के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी है।
Next Story