
वैदिक स्कूल में मनाया क्षयरोग जागरूकता दिवस
सोनीपत/टीम एक्शन इंडिया
विकास नगर में स्थित हरियाणा वैदिक स्कूल में जिला नागरिक अस्पताल के क्षयरोग डॉ ० तरुण के आह्वान पर व सर्व जागरूक संगठन की जिला अध्यक्षा, मानव अधिकार संरक्षण संघ की सदस्या डॉ ० नीलम सांगवान के निदेर्शानुसार नरेश ने विद्यालय में बच्चों व अध्यापकों को क्षयरोग के लक्षण, बचाव, फैलने वाले माइक्रो बैक्टीरिया ट्यूबरकुलोसिस, फ्री डाक्टर परामर्श, ईलाज के विषय में विस्तार से बताया। इसके साथ साथ सरकार की ओर से क्षयरोग पीड़ित मरीज को दी जाने वाली सहायता व प्रोत्साहित राशि के बारे में बताया। विद्यार्थियों के लिए प्रश्नोंतरी कार्यक्रम का भी अंत में आयोजन किया गया और विजेताओं को भी सम्मानित किया गया। प्राचाया? डा नीलम सांगवान ने बताया कि हरियाणा प्रदेश क्षयरोग को समाप्त करने के लिए पूरे विश्व में तीसरे नंबर पर है और हम सभी भारतीयों का यह कर्तव्य है कि हम मिलकर इस जानलेवा बीमारी को जड. से खत्म करे व स्वस्थ भारत का निर्माण करे।इसके लिए सरकार की ओर से प्रत्येक माह की 24 तारीख को टी. बी. जागरूकता अभियान का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इस दौरान प्रीति शर्मा, सुरेखा, कुसुम, साहिल, बलजीत सिंह, गीतांजली, रेहान सिंह, रुकसाना, मनु आदि उपस्थित रहे।