फरीदाबाद: हत्या के प्रयास मामले में पांच से फरार दो आरोपी गिरफ्तार
फरीदाबाद: हत्या के प्रयास मामले में पिछले पांच सालों से फरार चल रहे दो आरोपियों को थाना सदर बल्लभगढ़ की टीम ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने सोमवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में अमित और भारत उर्फ कालू का नाम शामिल है. आरोपी अमित बल्लबगढ़ के गांव दयालपुर का तथा आरोपी भारत उर्फ कालू अजरौंदा चौक के पास का रहने वाला है. दोनों आरोपियो को थाना पुलिस टीम सूत्रों से प्राप्त सूचना से मच्छगर गांव के टी-पॉईंट से गिरफ्तार किया गया है.
आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर वर्ष 2017 में पीडि़त आशीष की गाड़ी पर देसी कट्टे से फायरिंग की थी. मामले में एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. आरोपी से देसी कट्टा बरामद किया जा चुका है. दोनों आरोपी पीओ हो गए थे, दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना सदर बल्लभगढ़ में मामला दर्ज कर लिया गया है. दोनों आरोपियों को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया. मामले में शामिल अन्य आरोपी की तलाश जारी है. जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.